ETV Bharat / state

Muzaffarpur Crime: किन्नर को हुआ लड़के से LOVE, शादी के बाद आया ट्विस्ट, पहुंच गई थाने - मुजफ्फरपुर क्राइम

ढाई साल तक चला प्यार, शादी के बाद तकरार में बदल चुका था. कल तक जीने मरने की कसमें खाने वाला जोड़ा आज एक दूसरे को दुश्मन और धोखेबाज बता रहा है. किन्नर और तबला वादक के बीच के कथित प्यार में पुलिस भी उलझ गई है. किन्नर इंसाफ के लिए थाने के चौखट पर गुहार लगा रही है लेकिन... पढ़ें पूरी स्टोरी

Muzaffarpur Transgender Fell in love
Muzaffarpur Transgender Fell in love
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 10:51 AM IST

Updated : Mar 21, 2023, 12:32 PM IST

मुजफ्फरपुर: प्यार कब और किससे हो जाए ये कहा नहीं जा सकता, पर इस प्यार को बरकरार रख पाना सफलता की निशानी बन जाती है. मुजफ्फरपुर की रहने वाली किन्नर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. एक कार्यक्रम में उनकी नजरें बोचहां के 'तबला वादक' से चार हुईं. प्यार मुलाकात में बदली और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. दोनों ने इन दूरियों को कम करने के लिए शादी तक कर ली. लेकिन एक दिन हुआ ऐसा कि दोनों की जिंदगी में तूफान आ गया. अब दोनों एक दूसरे पर धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Patna News: रेलवे पुलिस ने 85 किन्नर को किया गिरफ्तार, ट्विटर और रेल मदद एप पर यात्रियों ने की थी शिकायत

'प्यार में दुश्मनी': ढाई साल तक चले इस रिश्ते में खटास आ गई. दोनों शिकायत लेकर थाने पहुंचे. किन्नर ने आरोप लगाया कि जिससे उन्होंने प्यार किया, शादी की वो अब वो मुझे छोड़कर, धोखे से दूसरी लड़की के साथ घर बसाने जा रहा है. जबकि तबला वादक लड़के का कहना है कि वो गरीब है, जब उसने किन्नर को पैसा देना बंद कर दिया तो उसने आरोप लगाकर फंसाने का काम शुरू कर दिया.

थानेदार भी खा गए चक्कर: दोनों के आरोपों को सुनकर बोचहां थानेदार अरविंद प्रसाद भी चक्कर खाने लगे. किन्नर ने थानेदार को तबला वादक से शादी के दिन वाली फोटो भी दिखाई है. और अपने प्रेमी को धोखेबाज बताया है. किन्नर ने आरोप लगाया है कि वो खुद मुझसे खर्चा मांगता है. नहीं देने पर घर से भगा दिया. अब वो दूसरी शादी करना चाहता रहा है. पहले मुझमें उसे चांद-तारे दिखते थे, रब दिखता था और अब मुझे अपने दुश्मन के रूप में देखने लगा है.

एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप: इसके जवाब में लड़के (तबला वादक) ने कहा कि वो गरीब परिवार से है. जो भी कमाई थी वो उसपर लुटा दिया है. अब मैने पैसा देना बंद कर दिया तो मुझे किसी केस में फंसा देने की धमकी दे रही है. मामला सुनकर बोचहां थानेदार भी चकरा गए और उन्होंने किन्नर को अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी. उनके मुताबिक किन्नर अहियापुर थाना की रहने वाली है इसलिए वहीं इस रिपोर्ट को दर्ज करवाए.

''इस मामले में एक किन्नर हमारे थाने पर आई थी. हमने उसे अहियापुर जाने की सलाह दी है. अहियापुर थाान हमारे बोचहां थाने से 12 किलोमीटर दूर है. वहां की रहने वाली होने की वजह से हमने उसे उसी थाने में केस दर्ज कराने को बोला है. वो अहियापुर थाने में मामला दर्ज करवाई है या नहीं हम कह नहीं सकते''- अरविंद प्रसाद, थानाध्यक्ष, बोचहां

कहां जाएं न्याय मांगने? : दारोगा की बातों को सुनकर किन्नर झल्लाई हुई है. उसने कहना शुरू कर दिया कि सबको ऐसे ही धोखा मिलता रहेगा तो हम लोग कहां जाएंगे किससे न्याय मांगे? इस मामले में कौन सच्चा है और कौन झूठा? इसका पता जांच के बाद ही होगा. लेकिन उससे पहले पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट दर्ज होना जरूरी है.

मुजफ्फरपुर: प्यार कब और किससे हो जाए ये कहा नहीं जा सकता, पर इस प्यार को बरकरार रख पाना सफलता की निशानी बन जाती है. मुजफ्फरपुर की रहने वाली किन्नर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. एक कार्यक्रम में उनकी नजरें बोचहां के 'तबला वादक' से चार हुईं. प्यार मुलाकात में बदली और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. दोनों ने इन दूरियों को कम करने के लिए शादी तक कर ली. लेकिन एक दिन हुआ ऐसा कि दोनों की जिंदगी में तूफान आ गया. अब दोनों एक दूसरे पर धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Patna News: रेलवे पुलिस ने 85 किन्नर को किया गिरफ्तार, ट्विटर और रेल मदद एप पर यात्रियों ने की थी शिकायत

'प्यार में दुश्मनी': ढाई साल तक चले इस रिश्ते में खटास आ गई. दोनों शिकायत लेकर थाने पहुंचे. किन्नर ने आरोप लगाया कि जिससे उन्होंने प्यार किया, शादी की वो अब वो मुझे छोड़कर, धोखे से दूसरी लड़की के साथ घर बसाने जा रहा है. जबकि तबला वादक लड़के का कहना है कि वो गरीब है, जब उसने किन्नर को पैसा देना बंद कर दिया तो उसने आरोप लगाकर फंसाने का काम शुरू कर दिया.

थानेदार भी खा गए चक्कर: दोनों के आरोपों को सुनकर बोचहां थानेदार अरविंद प्रसाद भी चक्कर खाने लगे. किन्नर ने थानेदार को तबला वादक से शादी के दिन वाली फोटो भी दिखाई है. और अपने प्रेमी को धोखेबाज बताया है. किन्नर ने आरोप लगाया है कि वो खुद मुझसे खर्चा मांगता है. नहीं देने पर घर से भगा दिया. अब वो दूसरी शादी करना चाहता रहा है. पहले मुझमें उसे चांद-तारे दिखते थे, रब दिखता था और अब मुझे अपने दुश्मन के रूप में देखने लगा है.

एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप: इसके जवाब में लड़के (तबला वादक) ने कहा कि वो गरीब परिवार से है. जो भी कमाई थी वो उसपर लुटा दिया है. अब मैने पैसा देना बंद कर दिया तो मुझे किसी केस में फंसा देने की धमकी दे रही है. मामला सुनकर बोचहां थानेदार भी चकरा गए और उन्होंने किन्नर को अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी. उनके मुताबिक किन्नर अहियापुर थाना की रहने वाली है इसलिए वहीं इस रिपोर्ट को दर्ज करवाए.

''इस मामले में एक किन्नर हमारे थाने पर आई थी. हमने उसे अहियापुर जाने की सलाह दी है. अहियापुर थाान हमारे बोचहां थाने से 12 किलोमीटर दूर है. वहां की रहने वाली होने की वजह से हमने उसे उसी थाने में केस दर्ज कराने को बोला है. वो अहियापुर थाने में मामला दर्ज करवाई है या नहीं हम कह नहीं सकते''- अरविंद प्रसाद, थानाध्यक्ष, बोचहां

कहां जाएं न्याय मांगने? : दारोगा की बातों को सुनकर किन्नर झल्लाई हुई है. उसने कहना शुरू कर दिया कि सबको ऐसे ही धोखा मिलता रहेगा तो हम लोग कहां जाएंगे किससे न्याय मांगे? इस मामले में कौन सच्चा है और कौन झूठा? इसका पता जांच के बाद ही होगा. लेकिन उससे पहले पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट दर्ज होना जरूरी है.

Last Updated : Mar 21, 2023, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.