मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से गुजरने वाली बिहार संपर्क क्रांति समेत 9 ट्रेनों के मार्ग में फेरबदल किया गया है. यूपी के बाराबंकी में नन इंटरलॉकिंग के कारण सप्तक्रांति, बिहार संपर्क क्रांति, अवध समेत 9 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं. आने वाले 10 जनवरी को 12204 अमृतसर-सहरसा गरीवरथ शाहजहांपुर सीतापुर बुढ़वल होकर जाएगी. हरदोई और लखनऊ में नहीं रुकेगी, शाहजहांपुर-बुढ़वल में इसका ठहराव होगा. वहीं 8 और 11 जनवरी को 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर होकर जाएगी, लखनऊ हरदोई में नहीं रुकेगी, बुढ़वल व शाहजहांपुर में ठहराव होगा.
9 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव: आज से 11 जनवरी तक 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार सप्तक्रांति बुढ़वल-सीतापुर शाहजहांपुर होकर जाएगी. लखनऊ में नहीं रुकेगी, बुढ़वल में ठहराव होगा. आज से 11 तक 12558 सप्तक्रांति भी इसी मार्ग से चलेगी. ट्रेन 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति 8 से 11 जनवरी तक छपरा,वाराणसी, लखनऊ, कानपुर से होकर जाएगी. सिवान, देवरिया, गोरखपुर, बादशाहनगर-ऐशबाग में नहीं रुकेगी, वाराणसी और लखनऊ में इसका ठहराव होगा.
बिहार संपर्क क्रांति का बदला मार्ग: आज से 11 जनवरी तक ट्रेन संख्या 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति भी छपरा,वाराणसी, लखनऊ, कानपुर मार्ग से चलेगी. 8 से 11 जनवरी तक ट्रेन संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा अवध गोरखपुर, जौनपुर, लखनऊ, कानपुर होकर जाएगी. सहजनवा, बस्ती, बाराबंकी, बादशाहनगर, लखनऊ सिटी, समेत कई स्टेशनों पर नहीं रुकेगी, इसका शाहगंज, जौनपुर, सुलतानपुर, लखनऊ में ठहराव होगा.
यहां होगा ट्रेनों की ठहराव: वहीं 8 से 10 जनवरी तक 19037 बांद्रा-बरौनी क अवध एक्सप्रेस भी उपरोक्त परिवर्तित मार्ग से चलेगी. आज ट्रेन स्ख्या 09466 दरभंगा- साबरमती विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग शाहगंज, जौनपुर, सुलतानपुर, लखनऊ होगाय इस दौरान यह गाड़ी अयोध्या कैंट में नहीं रुकेगी, जबकि जौनपुर और सुलतानपुर में ठहराव होगा.
पढ़े- फॉग डिवाइस के सहारे कोहरे में ट्रेनों का हो रहा सुरक्षित परिचालन