मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में (Crime In Muzaffarpur) के शहरी इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 'पत्थर फेकवा गिरोह' व चोरी के गहने खरीदने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. अहियापुर पुलिस ने छापेमारी कर सदातपुर के एक शातिर और ब्रह्मपुरा की महिला आभूषण व्यवसायी को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से तीन लाख रुपए से अधिक के गहने भी जब्त किए.
ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: सट्टा के अड्डे पर युवक को गोलियों से भूना, मौत के बाद बाकी साथी भी हुए फरार
दोनों से पूछताछ में सदर, अहियापुर और ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में हुई आधा दर्जन चोरी की घटनाओं की जानकारी मिली है. नगर डीएसपी ने बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र से बाइक सवार मो. शमीम को दबोचा गया. उसके पास एक जोड़ी पायल मिली. पूछताछ में पता चला कि शहर में चोरी करने वाला एक गिरोह है, जो रात में बंद पड़े घर पर पहले पत्थर फेंकता है. अंदर से कोई हलचल नहीं मिलने पर गिरोह को पता चल जाता है कि घर खाली है. इसके बाद ताला तोड़कर चोर वारदात को अंजाम देते हैं.
'दोनों से अन्य आभूषण व्यवसायियों और चोरों के बारे में पूछताछ चल रही है. शमीम ने भगवानपुर में चोरी करने की बात स्वीकार की है. उसने पुलिस के साथ जाकर वह घर भी दिखाया, जहां से पायल चोरी की थी.' :- राम नरेश पासवान, डीएसपी नगर मुजफ्फरपुर
डीएसपी ने बताया कि आरोपी शमीम से पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह का संचालन मो. इम्तेयाज करता है. छापेमारी में वह सदातपुर स्थित अपने घर से फरार पाया गया. पूछताछ में ही महिला आभूषण व्यवसायी रूपा देवी का सुराग मिला. उसके घर पर छापेमारी की गई तो शमीम व इम्तेयाज द्वारा बेचे गए करीब तीन लाख रुपए के गहने मिले. जब्त गहनों में पायल, चेन समेत कई ज्वेलरी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव में पिट गया 'ग्लैमर'.. भोजपुरी फिल्म स्टार अर्चना सिंह की करारी हार