मुजफ्फरपुर: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को रंगे हाथों धर दबोचा है. बताया जा रहा है कि अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन गुप्त सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई कर अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. पुलिस ने अपराधियों के पास से कई हथियार भी बरामद किया है.
इसे भी पढ़े: मुजफ्फरपुर: लूट के दौरान अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, 50 हजार की रकम लूटी
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की थी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अहियापुर थाना क्षेत्र में भीखनपुर स्थित लीची गाछी में कुछ अपराधी इकट्ठा होने वाले हैं. इसी सुचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लीची के बागवानी से 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पांचों आरोपियों से अभी पूछताछ कर रही है. वहीं खबर है कि पांचों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. मामले के बारे में बताते हुए जिले के एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्थित लीची गाछी इनके होने की सूचना मिलते ही सिटी एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में नगर डीएसपी समेत अहियापुर थाना पुलिस ने छापेमारी की.
इसे भी पढ़े: प्रेम संंबंध के विरोध पर युवक और शादीशुदा महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
जिसमें ये कामयाबी मिली है. गिरफ्तार अपराधियों में अभिषेक कुमार, गौतम कुमार, सुनील कुमार, रामदास और दीपेश कुमार शामिल हैं।
पहले भी कई वारदातों को चुके हैं अंजाम
मामले के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि पुलिस को आता देख अपराधियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सभी 5 अपराधियों को पुलिस बल ने धर दबोचा. पकड़े गए अपराधियों के पास से 2 देशी कट्टा, एक पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 1 किलो चरस, 1 किलो 250 ग्राम गांजा, 5 मोबाइल और 1 अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुआ है.
उन्होंने यह भी कहा कि इन अपराधियों के द्वारा पूर्व में अहियापुर के एक सीएसपी में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. वही पकड़े गए एक अपराधी ने बीते साल अक्टूबर महीनें में एक कपड़ा कारोबारी को गोली मारी थी. गिरफ्तार अपराधियों में अभिषेक कुमार, गौतम कुमार सुनील कुमार रामदास और दीपेश कुमार शामिल हैं.