मुजफ्फरपुर: बहुचर्चित बालिका गृह कांड की सीबीआई जांच पर सवाल उठने लगे हैं. इसे लेकर अधिवक्ता पंकज कुमार ने विशेष पॉक्सो कोर्ट में समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद के खिलाफ परिवाद दाखिल किया और जांच कराने की मांग की. कोर्ट ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिवक्ता के आवेदन को स्वीकार कर लिया है.
अधिवक्ता पंकज कुमार का आरोप है कि बालिका गृह की देखरेख और फंडिंग की जिम्मेदारी समाज कल्याण विभाग की है. अतुल प्रसाद पूर्व में मुजफ्फरपुर के प्रमंडलीय आयुक्त भी रह चुके हैं. ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ भी जांच होनी चाहिए. अधिवक्ता पंकज कुमार का आरोप है कि बालिका गृह कांड में कई राजनेता और उच्चाधिकारी शामिल हैं, जिनके खिलाफ पुलिस और सीबीआई जांच नहीं कर रही है.
सीबीआई पर लगाए आरोप
अधिवक्ता ने सीबीआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि अतुल्य प्रसाद को बचाया जा रहा है. उन्होंने दो बार सीबीआई को आवेदन में समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव के खिलाफ जांच की मांग की. लेकिन जांच नहीं हुई है. अधिवक्ता का कहना है कि विशेष पॉक्सो कोर्ट आवेदन पर आगे सुनवाई करेगा.