मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में चर्चित कुख्यात राजा ठाकुर हत्याकांड में आरोपी शख्स के पुत्र को अपराधियों ने अहियापुर नाजीपुर बांध के पास (Muzaffarpur youth shot dead by miscreants) तीन गोली मारकर घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए. घायल युवक को बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में खून से लथपथ मिली हॉस्पिटल स्टाफ की लाश, हत्या की आशंका
घटनास्थल पहुंचे अहियापुर थाना और नगर डीएसपी : घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना और नगर डीएसपी आनन-फानन में सुबह अहियापुर नाजीपुर बांध पहुंचे. घायल युवक जियालाल राय चौक अहियापुर का निवासी है. घायल शख्स चर्चित राजा ठाकुर हत्याकांड के आरोपी दिनेश राय का पुत्र है. जिसका नाम रोहन यादव उर्फ रावण है.
"अहियापुर नाजीपुर बांध के पास तीन अपराधियों ने युवक को गोली मार दी है. तीनों बदमाश बाइक से आये थे. युवक को तीन गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अपराधियो को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है." -राघव दयाल, डीएसपी
दो दिन पहले एसपी ने की थी क्राइम मीटिंग: बताते चलें कि 2 दिन पहले ही मुजफ्फरपुर के नए एसएसपी राकेश कुमार ने अपराध नियंत्रण को लेकर क्राइम मीटिंग कर जिले के तमाम पुलिस आला अधिकारियों को सख्त निर्देश देये थे. ऐसे में क्राइम मीटिंग के दो दिन बाद ही अपराधी बाइक पर सवार होकर आता है और एक युवक को गोली मारकर मौका-ए-वारदात को अंजाम देता है.
दिनेश राय नामजद आरोपी है : बताते चलें कि बीते कई महीने पहले पुलिस के अनुसार कई अपराधिक मामलों में शामिल अहियापुर क्षेत्र के निवासी राजा ठाकुर का बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. मामले में दिनेश राय भी FiR में नामजद आरोपी है. लेकिन सोमवार को दिनेश राय के पुत्र को ही बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी.