मुजफ्फरपुर : जिले के माड़ीपुर स्थित वैशाली कोविड केयर सेंटर से ऐसी तस्वीरे सामने आई है. जहां एक कोरोना मरीज एक-दो दिन नहीं बल्कि 20 दिनों तक संक्रमण से ग्रसित विकास वेंटिलेटर पर रहा. जहां जिंदगी और मौत के बीच जूझते विकास ने अपने मजबूत हौसले से कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीतने में कामयाब हो गया. यहां कोरोना मरीज ने 20 दिन तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद, ठीक होकर घर जाते समय भावुक हो गया.
ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: कोरोना के शक में दो दिन तक पड़ी रही लाश, BDO ने दी मुखाग्नि
वेंटिलेटर पर रहकर कोरोना को दी मात
कोविड केयर सेंटर के डॉक्टर इसे एक चमत्कार मान रहे हैं. दरअसल, बीते दिनों जिले के दामोदरपुर निवासी विकास सर्राफ कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे. जिनकी हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. देखते ही देखते हालत इतनी नाजुक हो गई थी और वेंटिलेटर पर रखा गया था. वेंटीलेकर पर करीब 20 दिनों तक कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से जूझते विकास ने डॉक्टरों की देखरेख में लड़ाई लड़कर कोरोना से जंग जीत ली.
इसे भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: कोरोना संक्रमितों को 'जीवनदान' देने में लगी महिला संगठन की टोली
आप ही हमारे सुपरस्टार और भगवान हो: मरीज
आज विकास करोना को मात देकर वापस अपने घर भी आ गए है. लेकिन, जब विकास को डिस्चार्ज किया जाने लगा तो वे भावुक हो गए और डॉक्टर के हाथ को पकड़ कर रोने लगे. विकास ने डॉक्टर से कहा कि आप ही हमारे भगवान और सुपरस्टार हो. विकास को भावुक होता देख डॉक्टरों ने उनका हौंसला और गुलदस्ता देकर उन्हें डिस्चार्ज किया
'विकास की स्थिति काफी क्रिटिकल थी. लेकिन 20 दिनों तक वेंटिलेटर पर आने के बाद आखिरकार कोरोना से जीत दर्ज कर वापस आना उनके लिए एक चमत्कार है.' :- डॉ. विमोहन कुमार, कोविड केयर सेंटर