मुजफ्फरपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है. वहीं, जिले में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए वरीय अधिकारी भी सड़क पर उतर रहे हैं. बेवजह सड़कों पर घूमने वालों और लॉक डाउन तोड़ने वालों पर मुजफ्फरपुर पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की है. सिटी एसपी के नेतृत्व में अभियान चला कर सैकड़ों वाहन को जब्त किया गया है.
जिला प्रशासन लगातार लोगों से लॉक डाउन का पालन करने का आग्रह कर रहा है. बावजूद इसके जारी निर्देशो का उल्लंघन करते हुए कुछ लोग सड़को पर बेवजह घूम रहे हैं. ऐसे में बुधवार को सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने कई थानों की पुलिस टीम के साथ खुद सड़कों पर उतरे. शहर के विभिन्न स्थानों पर जांच के क्रम में कई वाहनों को जब्त किया है. साथ ही चस्पा किए गए वाहन की गहनता से जांच की गई.
![muzaffarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7090164_333_7090164_1588778984533.png)
लॉक डाउन का सख्ती से पालन करा रही पुलिस
सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि लॉक डाउन में सरकार की तरफ से निर्धारित सभी निर्देशों का सख्ती से पुलिस पालन करवाने में जुटी है. उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार और पुलिस प्रशासन की मदद करें. बेवजह सड़को पर निकलने के बजाए घर में सुरक्षित रहें. एसपी का कहना है कि पुलिस प्रशासन लगातार अपना काम करती रहेगी.