ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के चौथे चरण में भी लक्ष्य से दूर मुजफ्फरपुर, अधिकारी नाराज - संयुक्त सचिव पंकज कुमार

संयुक्त सचिव पंकज कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत बिहार में अब तक 12 हजार को अनुदान पर वाहन उपलब्ध कराया जा चुका है. कि मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र से हर माह एक करोड़ राजस्व सरकार को प्राप्त हो रहा है.

संयुक्त सचिव पंकज कुमार
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 10:27 AM IST

Updated : Oct 13, 2019, 3:32 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का हाल खस्ता है. योजना की समीक्षा करने परिवहन विभाग संयुक्त सचिव पंकज कुमार जिला परिवहन कार्यालय पहुंचे. समीक्षा के दौरान पाया कि चौथे चरण में भी मुजफ्फरपुर लक्ष्य से काफी दूर है.

muzaffarpur
परिवहन कार्यालय में अधिकारियों के साथ संयुक्त सचिव पंकज कुमार

समीक्षा बैठक के बाद संयुक्त सचिव पंकज कुमार ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को शत-प्रतिशत लागू किया जाएगा. योजना की राह में बाधकों को दूर कर लाभुकों तक इसका लाभ पहुंचाया जायेगा. संयुक्त सचिव ने योजना को लेकर कई प्रखंड विकास पदाधिकारियों की सुस्ती पर नाराजगी जाहिर की. संयुक्त सचिव पंकज कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत बिहार में अब तक 12 हजार को अनुदान पर वाहन उपलब्ध कराया जा चुका है. उन्होंने डीटीओ मो. नजीर अहमद को इस संबंध में कई निर्देश दिए. संयुक्त सचिव इमलीचट्टी स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के डीपो पहुंचे. जहां, यात्री सुविधा का जायजा लिया.

muzaffarpur
परिवहन संयुक्त सचिव पंकज कुमार

मुजफ्फरपुर से 1 करोड़ का राजस्व
वहीं, संयुक्त सचिव पंकज कुमार ने क्षेत्रीय प्रबंधक एसएन झा को बधाई दी. बता दें कि सरकार को मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र से हर माह एक करोड़ राजस्व की प्राप्ति हो रही है. वहीं, संयुक्त सचिव ने राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया. मौके पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एसएन शर्मा मौजूद थे.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

पिछले तीन चरण का भी हाल बुरा
गौरतलब है कि चौथे चरण में जिले का लक्ष्य 1,100 रखा गया है. इसमें एससी-एसटी के लिए 665 और ईबीसी के लिए 435 का लक्ष्य है. हालांकि अब तक योजना के तहत मात्र 268 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें एससी-एसटी के 147 और ईबीसी के 121 आवेदन शामिल है. आपको बात दें कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत पहले, दूसरे तीसरे चरण का भी हाल बुरा था. इन तीन चरणों में जिले का लक्ष्य 1,925 था. जिसमें 825 ही आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें वाहन खरीदने वाले लाभुकों की संख्या मात्र 349 रही जबकि विभाग की तरफ से 329 को अनुदान की राशि दी गई.

मुजफ्फरपुर: जिले में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का हाल खस्ता है. योजना की समीक्षा करने परिवहन विभाग संयुक्त सचिव पंकज कुमार जिला परिवहन कार्यालय पहुंचे. समीक्षा के दौरान पाया कि चौथे चरण में भी मुजफ्फरपुर लक्ष्य से काफी दूर है.

muzaffarpur
परिवहन कार्यालय में अधिकारियों के साथ संयुक्त सचिव पंकज कुमार

समीक्षा बैठक के बाद संयुक्त सचिव पंकज कुमार ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को शत-प्रतिशत लागू किया जाएगा. योजना की राह में बाधकों को दूर कर लाभुकों तक इसका लाभ पहुंचाया जायेगा. संयुक्त सचिव ने योजना को लेकर कई प्रखंड विकास पदाधिकारियों की सुस्ती पर नाराजगी जाहिर की. संयुक्त सचिव पंकज कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत बिहार में अब तक 12 हजार को अनुदान पर वाहन उपलब्ध कराया जा चुका है. उन्होंने डीटीओ मो. नजीर अहमद को इस संबंध में कई निर्देश दिए. संयुक्त सचिव इमलीचट्टी स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के डीपो पहुंचे. जहां, यात्री सुविधा का जायजा लिया.

muzaffarpur
परिवहन संयुक्त सचिव पंकज कुमार

मुजफ्फरपुर से 1 करोड़ का राजस्व
वहीं, संयुक्त सचिव पंकज कुमार ने क्षेत्रीय प्रबंधक एसएन झा को बधाई दी. बता दें कि सरकार को मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र से हर माह एक करोड़ राजस्व की प्राप्ति हो रही है. वहीं, संयुक्त सचिव ने राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया. मौके पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एसएन शर्मा मौजूद थे.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

पिछले तीन चरण का भी हाल बुरा
गौरतलब है कि चौथे चरण में जिले का लक्ष्य 1,100 रखा गया है. इसमें एससी-एसटी के लिए 665 और ईबीसी के लिए 435 का लक्ष्य है. हालांकि अब तक योजना के तहत मात्र 268 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें एससी-एसटी के 147 और ईबीसी के 121 आवेदन शामिल है. आपको बात दें कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत पहले, दूसरे तीसरे चरण का भी हाल बुरा था. इन तीन चरणों में जिले का लक्ष्य 1,925 था. जिसमें 825 ही आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें वाहन खरीदने वाले लाभुकों की संख्या मात्र 349 रही जबकि विभाग की तरफ से 329 को अनुदान की राशि दी गई.

Intro:मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के चौथे चरण में भी मुजफ्फरपुर लक्ष्य से काफी दूर है। परिवहन विभाग संयुक्त सचिव पंकज कुमार ने जिला परिवहन कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। Body:मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के चौथे चरण में भी मुजफ्फरपुर लक्ष्य से काफी दूर है। शनिवार को परिवहन विभाग संयुक्त सचिव पंकज कुमार ने जिला परिवहन कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को शत-प्रतिशत लागू किया जाए। योजना के राह में कहीं बाधा हो तो उसे दूर कर लाभुकों को इसका लाभ मिले। योजना को लेकर कई प्रखंड विकास पदाधिकारियों की सुस्ती पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बिहार में अब तक 12 हजार को अनुदान पर वाहन उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने डीटीओ मो. नजीर अहमद को इस संबंध में कई निर्देश दिए।संयुक्त सचिव इमलीचट्टी स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के डीपो पर भी पहुंचे। यहां यात्री सुविधा का जायजा लिया। कई निर्देश दिए। मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र से हर माह एक करोड़ राजस्व सरकार को भेजने पर क्षेत्रीय प्रबंधक एसएन झा को बधाई देते हुए उसे और बढ़ाने का निर्देश दिया। क्षेत्रीय प्रबंधन ने यात्री सुविधा को लेकर किए गए इंतजाम की भी जानकारी दी। मौके पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एसएन शर्मा आदि भी मौजूद थे।
Byte पंकज कुमार परिवहन संयुक्त सचिव Conclusion:चौथे चरण में जिले का लक्ष्य 1100 है। इसमें एससी-एसटी के लिए 665 एवं ईबीसी के लिए 435 का लक्ष्य है। मगर अब तक योजना के तहत मात्र 268 आवेदन ही प्राप्त हुए है। इसमें एससी-एसटी के 147 एवं ईबीसी के 121 आवेदन शामिल हैं। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण का भी बुरा हाल रहा। इन तीन चरणों में जिले का लक्ष्य 1925 था। जिसमें 825 ही आवेदन आए। जिसमें वाहन क्रय करने वाले लाभुकों की संख्या 349 रही। विभाग द्वारा 329 को अनुदान की राशि दी गई।
Last Updated : Oct 13, 2019, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.