ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: मुखिया पति ने वार्ड पार्षद के साथ की गाली-गलौज, फर्जी केस में फंसाने की धमकी

मुजफ्फरपुर में मुखियापति ने एक वार्ड पार्षद को गाली-गलौज करने के साथ धमकी तक दे डाली. वार्ड पार्षद का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने मुखिया फंड से बन रही एक सड़क में अनियमितता (Irregularity in road construction in Muzaffarpur ) बरती जा रही थी. उसी के खिलाफ बोलने पर उसे केस में फंसाने की धमकी दी गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 11:04 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मुखिया पति ने वार्ड पार्षद को फर्जी केस में फंसाने की धमकी (mukhiya husband threatened ward councilor ) दी है. साथ मुखिया पति ने वार्ड पार्षद के साथ जमकर गाली-गलौज की है और धमकी भी दी है. धमकाने और दबंगई की यह घटना सकरा प्रखंड के राजापाकर पंचायत की है. राजापाकर पंचायत की मुखिया पति शिव चंद्र महतो ने उसी पंचायत के वार्ड सदस्य मिथिलेश राम को जमकर गाली-गलौज की और धमकी भी दी.

ये भी पढ़ेंः Muzaffarpur News: हरदी पंचायत का मुखिया गिरफ्तार, कहा- 1.20 करोड़ की निकासी मामले में फंसता देख सचिव और BDO ने फंसाया

सड़क में अनियमितता पर सवाल उठाया थाः बताया जाता है कि पंचायत में एक सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर वार्ड सदस्य ने सवाल उठाया था. पंचायत में मुखिया फंड से बन रहे सड़क में अनियमितता बरती जा रही थी. इसी को लेकर वार्ड सदस्य के मुंह से अनियमितता की बात सुनते ही मुखिया मिंटू देवी के पति आग बबूला हो गए. इसके बाद क्या था, मुखिया पति ने जमकर वार्ड पार्ष के साथ गाली गलौज करने लगे और केस में फंसाने और बर्बाद करने की धमकी दे डाली.

वार्ड पार्षद ने थाने में दर्ज कराई शिकायतः इसके बाद पीड़ित वार्ड सदस्य ने बरियारपुर ओपी में मुखियापति के खिलाफ जाति सूचक गाली देने, रंगदारी मांगने और फर्जी केस में फंसा देने के लेकर धमकी देने की लिखित शिकायत की है. पूरे मामले में पूछे जाने पर बरियारपुर ओपी प्रभारी चांदनी कुमारी सवारियां ने बताया कि वार्ड सदस्य की ओर से मुखिया पति के खिलाफ आवेदन दिया गया है. इसके बाद मुखिया पति को भी थाना बुलाया गया है. कल मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"वार्ड सदस्य की ओर से मुखिया पति के खिलाफ आवेदन दिया गया है. इसके बाद मुखिया पति को भी थाना बुलाया गया है. कल मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी" - चांदनी कुमारी सवारियां, थानाध्यक्ष, बरियारपुर ओपी

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मुखिया पति ने वार्ड पार्षद को फर्जी केस में फंसाने की धमकी (mukhiya husband threatened ward councilor ) दी है. साथ मुखिया पति ने वार्ड पार्षद के साथ जमकर गाली-गलौज की है और धमकी भी दी है. धमकाने और दबंगई की यह घटना सकरा प्रखंड के राजापाकर पंचायत की है. राजापाकर पंचायत की मुखिया पति शिव चंद्र महतो ने उसी पंचायत के वार्ड सदस्य मिथिलेश राम को जमकर गाली-गलौज की और धमकी भी दी.

ये भी पढ़ेंः Muzaffarpur News: हरदी पंचायत का मुखिया गिरफ्तार, कहा- 1.20 करोड़ की निकासी मामले में फंसता देख सचिव और BDO ने फंसाया

सड़क में अनियमितता पर सवाल उठाया थाः बताया जाता है कि पंचायत में एक सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर वार्ड सदस्य ने सवाल उठाया था. पंचायत में मुखिया फंड से बन रहे सड़क में अनियमितता बरती जा रही थी. इसी को लेकर वार्ड सदस्य के मुंह से अनियमितता की बात सुनते ही मुखिया मिंटू देवी के पति आग बबूला हो गए. इसके बाद क्या था, मुखिया पति ने जमकर वार्ड पार्ष के साथ गाली गलौज करने लगे और केस में फंसाने और बर्बाद करने की धमकी दे डाली.

वार्ड पार्षद ने थाने में दर्ज कराई शिकायतः इसके बाद पीड़ित वार्ड सदस्य ने बरियारपुर ओपी में मुखियापति के खिलाफ जाति सूचक गाली देने, रंगदारी मांगने और फर्जी केस में फंसा देने के लेकर धमकी देने की लिखित शिकायत की है. पूरे मामले में पूछे जाने पर बरियारपुर ओपी प्रभारी चांदनी कुमारी सवारियां ने बताया कि वार्ड सदस्य की ओर से मुखिया पति के खिलाफ आवेदन दिया गया है. इसके बाद मुखिया पति को भी थाना बुलाया गया है. कल मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"वार्ड सदस्य की ओर से मुखिया पति के खिलाफ आवेदन दिया गया है. इसके बाद मुखिया पति को भी थाना बुलाया गया है. कल मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी" - चांदनी कुमारी सवारियां, थानाध्यक्ष, बरियारपुर ओपी

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.