मुजफ्फरपुरः कोरोना संक्रमण के बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को ले जा रहे हैं. इस बीच सांसद अजय निषाद ने चुनाव आयोग से समय पर चुनाव कराने की मांग की है.
प्रेस वार्ता का आयोजन
भारत की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने और आयात पर अपनी निर्भरता कम कर सशक्त भारत बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत योजना की शुरुआत की है. इसके सफल कार्यान्वयन को लेकर मुजफ्फरपुर जिला बीजेपी ने रविवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया.
'तय समय पर हो चुनाव'
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ राजनीतिक दलों के चुनाव टालने की मांग पर असहमति जताई. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव अपने तय समय सीमा पर ही होना चाहिए.
'स्वाभिमान का परिचायक'
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने आत्मनिर्भर भारत को देश के पुनरुत्थान का पर्व बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह अभियान भारत के स्वाभिमान का परिचायक होगा और बीजेपी के एक-एक कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर इसकी अलख जगाएंगे.
कोरोना का मुद्दा
बता दें कि विपक्ष सहित विभिन्न राजनीतिक दल लगातार कोरोना का मुद्दा बनाकर चुनाव टालने की मांग कर रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार लाशों के ढेर पर चुनाव कराना चाहती है. साथ ही चुनावी रणनीतिकार और जेडीयू के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर ट्वीट कर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव कराने की जल्दी में लोगों की जान खतरे में मत डालिए.