मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र (Kazi Mohammadpur Thana) के सादपुरा नुनफर टोला से गायब चार साल की बच्ची राधिका कुमारी का शव बरामद (Missing Girl Dead Body Found) हुआ. बच्ची का शव थाना क्षेत्र के जकरिया कॉलोनी में पड़ा था. शव मिलने के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामाकिया. घटना की जानकारी मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचे काजी मोहम्मदपुर थानेदार दिगंबर कुमार को भी विरोध का सामना करना पड़ा . हंगामा बढ़ने पर टाउन डीएसपी राघव दयाल और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसपी की ओर से दोषियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
ये भी पढ़ें-वैशाली में लापता बच्ची का शव मिला, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
"राधिका सिलीगुड़ी में रहती है. छठ पर्व के दौरान अपने भाई के घर आई थी. दो दिन बाद सिलीगुड़ी वापस जाने वाली थी, इसी दौरान दो दिन पूर्व राधिका बाहर दुकान से कुछ सामान खरीदने गई थी. काफी देर होने के बावजूद वह घर नहीं लौटी. उसकी खोजबीन की जा रही थी. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नही चल पा रहा था. दुकान पर जाकर पूछताछ की गई. वहां से भी राधिका के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद थाना पर जाकर शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी थी. इसी बीच शनिवार को शव मिलने की जानकारी हुई."- राधिका की मां
"शव बरामद कर लिया गया है. राधिका मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन हो जाएगा."-दिगंबर कुमार, काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष
शव मिलते ही परिजनों मे मची चीख पुकार: गायब बच्ची का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों के अनुसार बच्ची बीते दो दिनों से लापता थी. इस बाबत उसकी मां केशर देवी ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस अभी खोजबीन ही कर रही थी कि इसी बीच बच्ची का शव मिलने की जानकारी (Dead Body Found In Muzaffarpur)आयी.
ये भी पढ़ें-पटना: 3 वर्षीय बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद