मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस की लापरवाही से लुटेरे सक्रिय हो गए (Chain snatched from woman in Muzaffarpur) हैं. जिले में बाइकर्स गिरोह का मनोबल सातवें आसमान पर है और आये दिन शहरी इलाकों में लगातार घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला जिले के नगर थाना के गेट के पास का है. जहां मंगलवार को बाइक सवार बदमाश एक शिक्षिका की चेन छिनकर फरार हो गये. इस घटना के बाद पीड़ित शिक्षिका ने नगर थाना में जाकर मामला दर्ज करा दिया है.
ये भी पढ़ें: Loot In Muzaffarour: सास-बहू से लाखों के जेवरात की ठगी, साधु के भेष में आए थे तीन ठग
अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं : चेन छिनतई की घटना के बाद अब जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं है. जिले में जब थाना के सामने घटना हो रही है तो आमजगहों पर तो भगवान का ही सहारा है. शहर में अपराधियों के बढ़ते मनोबल जिला पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. पुलिस चौकी के सामने से इस तरह की घटना वाकई पुलिस के इकबाल पर सवाल खड़ा कर दिया है.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: चेन छिनतई पर नगर डीएसपी राघव दयाल ने कहा कि नगर थाना के सामने से शिक्षका का बाइकर्स चेन स्नेचिंग की घटना सामने आयी है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर कार्रवाई कर रही है. चेन स्नेचिंग की घटना खासकर शहरी इलाके में कई मामले सामने आए हैं. जिसमें गिरफ्तारी हुई है. छिनतई के सामानों की बरामदगी भी हुई है. इस कांड का भी पुलिस जल्द खुलासा करेगी.
"नगर थाना के सामने से शिक्षका का बाइकर्स चेन स्नेचिंग की घटना सामने आयी है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर कार्रवाई कर रही है. इस कांड का पुलिस जल्द खुलासा करेगी." -राघव दयाल, नगर डीएसपी