मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है, आए दिन अपराधी कई जगहों पर अपराधिक घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं. शहर में अभी प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि ताजा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र से सामने आ गया है. जहां खवड़ा के पास अज्ञात बदमाशों ने एक स्कूली छात्र को गोली मार दी और आराम से फरार हो गए. छात्र की पहचान जिले के सदर थाना क्षेत्र के खबरा निवासी आकाश पासवान (16) के रुप में हुई है.
छात्र की हालात नाजुक: बताया जाता है कि 12वीं का छात्र सुबह घर से स्कूल के लिए निकला था. तभी अज्ञात बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी. स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद आनन-फानन में पहुंची पुलिस की टीम ने सड़क किनारे बेहोशी की हालत में छात्र को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है. बदमाशों ने छात्र को पेट में गोली लगी है.
क्यों मारी गई गोली?: हालांकि अब तक यह क्लियर नहीं हो पाया है कि गोली किस कारण मारी गई है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर सदर थानेदार सतेंद्र मिश्रा ने बताया कि गोलीबारी की घटना हुई है. एक छात्र को पेट में गोली लगी है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और जांच पड़ताल चल रही है. वहीं अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.
"सुबह एक छात्र को गोली मारने की घटना सामने आई है. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना दी गई थी. छात्र सुबह स्कूल जाने के लिए निकला था उसी समय अज्ञात अपराधियों ने उसके पेट में गोली मार दी है."- सतेंद्र मिश्रा, थानाध्यक्ष, सदर थाना मुजफ्फरपुर