मुजफ्फरपुरः जिले के बैरिया इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अहले सुबह लोगों ने गांधी नगर मोहल्ले में बोरे में बंद एक लाश देखी. शव की जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
10 वर्षीय बच्ची का शव बरामद
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया गांधी नगर मुहल्ले में अहले सुबह स्थानीय लोगों ने एक बोरे में बंद शव को देखा. जिसके बाद लोगों ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि बोरे में एक 10 वर्षीय बच्ची का शव है. घटना की सूचना अहियापुर थाना पुलिस को दी गई.
इलाके के लोगों में सनसनी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. अहियापुर थाना के पुलिस ने बोरे को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बीच मुहल्ले में बंद बोरा में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर में पेट्रोल डालकर जला दी गई युवती, अबतक नहीं हो सकी पहचान
नहीं हो सकी शव की पहचान
मौके पर पहुंचे अहियापुर थाना के दारोगा मुकेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बोरा में बंद शव मिलने की सूचना दी थी, जिसके बाद शव को कब्जे में ले लिया गया है. हालांकि की शव की पहचान नहीं हो सकी है. मामले की जांच की जा रही है.