मुजफ्फरपुर: जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में पंचायत निर्वाचन 2021 की पूर्व तैयारी से सम्बंधित बैठक की गई. बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो फैयाज अख्तर और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें...पूरे विश्व में लगेगी सीरम की कोविड-19 वैक्सीन, डब्ल्यूएचओ ने दी आपात इस्तेमाल की मंजूरी
पंचायत चुनाव 2021 को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश
जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश में पंचायत चुनाव 2021 हेतु मतदाता सूची एवं मतदान केन्द्रों की सूची तैयार करने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किया गया था, जिसके आलोक में कार्य किया जा रहा है. प्रखंड वार प्रपत्र को तैयार कर प्रविष्टि की प्रक्रिया प्रारंभ है. दावा आपत्तियों का निराकरण भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें...नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार में ब्राह्मण-भूमिहारों को जगह न मिलने पर BJP नेतृत्व को मिल रही बधाई, पटना में लगे पोस्टर
कार्यो में शिथिलता नहीं की जाएगी बर्दाश्त
इस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि दावा / आपत्ति का निष्पादन तेजी से करें. उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव संबंधित आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन समय से करना सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा कि पंचायत निर्वाचन संबंधित कार्यो में शिथिलता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पंचायत आम निर्वाचन 2021 को लकर बैठक
वहीं, पंचायत आम निर्वाचन 2021 हेतु सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्वाची अधिकारी के रूप में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा प्राधिकृत किया गया है. जिला परिषद हेतु अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशों का पालन जरुरी
वहीं, सभी प्रखंडों में कुल 75 प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में प्राधिकृत किया गया है. सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी बिहार पंचायत राज अधिनियम एवं समय-समय पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए अपने दायित्वों का स-समय निर्वहन करने का निर्देश दिया गया.