मुजफ्फरपुर: जिले के मीनापुर टेंगरा हाट पथ पर बन रहे उच्चस्तरीय आरसीसी ब्रिज के पास बना डायवर्सन तेज बारिश के बीच पानी के दबाव से टूट गया. जिससे टेंगरा हाट, उतर टोला, मठ टोला, सलेमापुर, वलीपुर, से लेकर सीतामढ़ी मुख्य मार्ग तक आवागमन फिलहाल बंद हो गया है.
लोगों की बढ़ी मुश्किलें
दरअसल, इससे पहले भी मीनापुर खनुआ मुख्य मार्ग पर पिपरा गांव में बन रहे पुल का डायवर्सन कुछ महीने पहले बह गया था. जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी. अब इस नए डायवर्सन सड़क के बहने से इस इलाके के लोगों की मुश्किलें और बढ़ गयी है.
डायवर्सन बह गया
गौरतलब है मीनापुर के टेंगरा हाट पथ में पथ निर्माण विभाग की ओर से 5 करोड़, 67 लाख 55 हजार की लागत आरसीसी पुल का निर्माण हो रहा है. ऐसे में इस सड़क से लोगों के आवागमन के लिए बगल से डायवर्सन बनाया गया था, जो तेज बारिश के बीच पानी के दवाब से बह गया. डायवर्सन टूटने की खबर सुनते ही लोगों मे आक्रोश फैल गया. वहीं, ग्रामीण विवेक कुमार ने आरोप लगाया कि डायवर्सन सही तरीके से नहीं बनाने के कारण बह गया है.