मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर नगर निगम के नये मेयर का चुनाव डीएम कार्यालय में चल रहा है. चुनाव मैदान में पूर्व मेयर सुरेश कुमार और वार्ड नंबर तीन के पार्षद राकेश कुमार पिंटू आमने-सामने हैं.
दोनों खेमों का अपना-अपना दावा
गौरतलब है कि पिछले माह पूर्व मेयर सुरेश कुमार को अविश्वास प्रस्ताव में अपनी कुर्सी गंवाना पड़ी थी. आज चुनाव की प्रक्रिया 11 बजे से समाहरणालय परिसर में शुरू हुआ. दोनों खेमा अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रही है. दोनों गुट की तरफ से बहुमत पाने का दावा किया जा रहा है. वहीं मेयर की कुर्सी पाने के लिए किसी एक उम्मीदवार को 25 पार्षदों की संख्या जुटानी होगी. चुने गए नए मेयर का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा.
समाहरणालय में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम
डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि चुनाव शांति माहौल में चल रहा है. चुनाव स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. समाहरणालय में छह जगहों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है. समाहरणालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.