मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्परपुर (Crime In Muzaffarpur) में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां गलत नाम बताकर एक शख्स ने पहले विधवा महिला से शादी की और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. लेकिन, जब महिला को उसका सच पता चला तो उसने उसे छोड़ दिया और केस करने की चेतावनी दे दी. अब आरोपीत ने महिला के बच्चे को अगवा कर लिया है और उसे वीडियो कॉल कर लगातार धमकी दे रहा है.
ये भी पढ़ें-लव जिहाद! अररिया के लिव-इन पार्टनर पर गाजियाबाद में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप
आरोपी पीड़िता को दे रहा धमकी: आरोपी पीड़िता को फोन कर पुलिस में शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है. पीड़िता का मायका सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना अंतर्गत एक गांव में है. फिलहाल पीड़िता रुनीसैदपुर थाना इलाके में रह रही है. धमकी मिलने के बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत रुनीसैदपुर पुलिस से की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी की. लेकिन, वह पुलिस के आने से पहले फरार हो गया.
पति की मौत के बाद हुआ था प्रेम: पीड़िता ने बताया कि उसके पति की मौत के कुछ महीने पहले सड़क हादसे में हो गयी थी. उसे एक बच्चा भी पहली शादी से हुआ था. वह अकेली गुजर बसर करने लगी थी. इसी बीच आरोपी से उसकी जान पहचान हो गयी. वह फाइनेंस का काम करता था. दोनों में लव अफेयर हुआ. आरोपी ने उसे अपना नाम सत्यम बताया था. पीड़िता ने कहा कि वह एक वकील से मिला था. जिसके बाद वकील ने उससे एक कागज पर साइन करवा लिया था और बोला कि कोर्ट मैरेज किए हैं. इसी वर्ष जनवरी में उसने शादी की थी. जिसके बाद उसे धोखे का पता चला.
सच्चाई में धर्म की बात आई सामने तो पीड़िता ने छोड़ दी घर: पीड़िता ने कहा कि वह अपने बच्चों के साथ उसके साथ रहने लगी. लेकिन, धीरे-धीरे उसकी सच्चाई सामने आने लगी. पहले तो उसे विश्वास नहीं हुआ कि उसके साथ इतना बड़ा धोखा हुआ है. उसने जब आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगा. उसके बच्चे के साथ भी मारपीट की. यह देखकर पीड़िता वहां से भाग निकली और अपने मायके सीतामढ़ी पहुंच गई. इसी बीच आरोपी चुपके से उसके घर गया और उसके बच्चे को लेकर भाग निकला.
आरोपी के परिजनों ने बच्चे को लौटाया: आरोपी औराई थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके परिजन पर औराई और रुनीसैदपुर थाने की पुलिस बच्चे की बरामदगी को लेकर लगातार दबिश बनाई हुई थी. जिसके बाद शुक्रवार को आरोपी के परिजनों ने रुनीसैदपुर थाने पर पीड़िता को उसका बच्चा सौंपा. फिलहाल आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर है. पुलिस की मानें तो पूरे मामले की जांच पड़ताल चल रही है. बच्चे का अपहरण का मामला दर्ज हुआ था. जिसमें बच्चे को बरामद किया गया है. आगे की जांच पड़ताल कर कार्रवाई हो रही है.
पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवाल: इस घटना के बाद सवाल उठता है कि इतने बड़े फ्रॉड के बाद सुशासन वाले बिहार में क्या महिला सुरक्षित है. महिलाओं के साथ ऐसी जघन्य अपराध और फ्रॉड करने वाले शातिर पुलिस की गिरफ्त से दूर है. जबकि, पीड़िता को वीडियो कॉल पर आरोपी उसके बेटे का गला दबाकर दिखाता था कि केस वापस ले लो, नहीं तो उसे मार देंगे. उसके बाद भी पुलिस की पकड़ से आरोपी फररा है.
ये भी पढ़ें-दरभंगा में दो बहनों ने धर्म बदल किया निकाह, बजरंग दल ने कहा- ये तो लव जिहाद है