मुजफ्फरपुर: जिले के गायघाट थाना क्षेत्र में एनएच-57 पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां एक कार पलट गई. कार पलटने से कार में आग लग गई. इस घटना में गाड़ी में सवार एक व्यक्ति जिंदा जल गया. जिससे उसकी मौत हो गयी है. जबकि एक व्यक्ति गंभीर तौर पर जख्मी हो गया है. जख्मी व्यक्ति का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है.
कार में लगी आग का पता नहीं चला
एनएच-57 पर कार में लगी आग का पता नहीं चल सका है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार तेज रफ्तार से आ रही थी. अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. जिससे गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. गाड़ी का दरवाजा नहीं खुलने की वजह से एक व्यक्ति गाड़ी में ही जिंदा जल गया. जबकि दूसरा व्यक्ति किसी तरह गाड़ी से निकल कर अपनी जान बचाने में सफल रहा. घायल का इलाज जिले के अस्पताल में चल रहा है. क्षतिग्रस्त कार दरंभंगा की है.
गायघाट थानाध्यक्ष ने बताया
गायघाट थानाध्यक्ष ने बताया कि एनएच 57 पर कार दुर्घटना की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पंहुची. जहां क्षतिग्रस्त कार पड़ी हुई थी. उन्होंने कहा कि कार के बगल में एक व्यक्ति सड़क के किनारे घायल अवस्था में पड़ा था. कार में जब देखा गया तो एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. वहीं, घायल व्यक्ति का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है.