मुजफ्फरपुर: कृषि कानून के खिलाफ पूरे बिहार में महागठबंधन के द्वारा मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा. इसको सफल बनाने को लेकर मंगलवार को मुजफ्फरपुर के आरजेडी कार्यालय में महागठबंधन के सभी नेताओं की बैठक आयोजित की गई.
किसान कानून के खिलाफ बनाई जाएगी मानव श्रृंखला
बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक निरंजन राय ने बताया कि 30 तारीख यानी गांधी जी के शहादत दिवस के अवसर पर पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. जिसमें जिलास्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के सभी कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. राजद विधायक ने बताया कि मानव श्रृंखला बनाने का मकस्द किसान कानून को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डालने का है.
यह भी पढ़े: सुशील मोदी का जाना और शाहनवाज का बिहार आना, क्या हैं राजनीतिक मायने!
मानव श्रृंखला में महागठबंधन के दल होंगे शामिल
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह ऐलान किया था कि किसान आंदोलन के समर्थन में 30 तारीख को 11 बजे से 1 बजे तक पूरे प्रदेश में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. जिसमें राजद के सहयोगी घटक दलों की भी सहभागिता रहेगी.