मुजफ्फरपुर: बेरोजगारों को रोजगार देने और स्वावलंबी बनाने के लिए मुजफ्फरपुर खादी ग्रामोद्योग में एकदिवसीय लेदर आर्टिजन क्रेश कोर्स प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में चर्मकारों को किट दी गई. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद अजय निषाद ने किया.
प्रशिक्षण के बाद किट पाकर प्रशिक्षणार्थी बेहद खुश नजर आए. वहीं, इस मौके पर सांसद अजय निषाद ने कहा कि यह स्व रोजगार सृजन की दिशा में बहुत कारगर होगा. उत्पादन बढ़ेगा और चर्मकारों की आमदनी बढ़ेगी. वहीं, कार्यक्रम में उमा शंकर यादव और मुजफ्फरपुर खादी ग्रमोउद्योग अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, कमलेश कुमार उपस्थित रहे.
केंद्र सरकार की योजना...
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने समाज के निचले वर्ग के सशक्तीकरण के लिए चर्मकारों को 70 हजार टूल किट बांटने की योजना बनाई थी. उसी के तहत देशभर में टूल किट बांटी जा रही हैं. इसके लिए कई राज्यों के जिलों को चुना गया है.