मुजफ्फरपुर: नेपाल की तराई और बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rain In Bihar) के कारण कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में लखनदेई नदी इन दिनों उफान पर है. नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण नदी का जमींदारी बांध टूट गया है. जिसके कारण आसपास के इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने लगी है. बता दें कि लखनदेई दक्षिणी नेपाल और भारत के बिहार राज्य में बहने वाली नदी है.
इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: लखनदेई नदी में डूबने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम
दरअसल, नेपाल में लगातार हो रही बारिश की वजह से उफान मार रही बागमती नदी (Bagmati River) खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं औराई और कटरा में लखनदेई नदी (Lakhandei River) भी कहर ढाने लगी है. कटरा में लखनदेई नदी के उफान से डुमरी के समीप नदी का जमींदारी बांध टूट गया. जिसके बाद तेजी से कई इलाकों में बाढ़ का पानी फैलाना शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: Flood in Muzaffarpur: ड्रोन के जरिए देखिए औराई में आयी बाढ़ की विभीषिका
बांध टूटने के बाद जिले के प्रशासनिक अधिकारी जायजा लेने भी नहीं पहुंचे. लखनदेई नदी के जमींदारी बांध के टूटने से ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पानी को नियत्रित करने में जुटे हुए हैं. लेकिन पानी की धार के कारण क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत संभव नहीं हो पा रहा है. गौरतलब हो कि लखनदेई नदी का जमींदारी बांध का एक बड़ा हिस्सा पिछले वर्ष भी क्षतिग्रस्त हुआ था.