मुजफ्फरपुर (बोचहां): प्रखंड क्षेत्र के पटियाशा गांव के मजदूर की बखरी में ट्रैक्टर की ठोकर से मौत हो गयी. घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने मुजफ्फरपुर-दरभंगा सड़क को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. वहीं मृतक के परिजनों के लिए सरकारी मुआवजा की मांग भी की.
शहर जा रहा था युवक
मृतक अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियाशा गांव निवासी रामचन्द्र पासवान के 25 वर्षीय पुत्र उमेश पासवान बताया गया है. घटना उस समय घटी, जब वह घर से मजदूरी का पैसा और शादी का समान लाने साइकिल से शहर जा रहा था. घटना के बाद लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया. जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
पुलिस ने किया लाठी चार्ज
अहियापुर थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों और जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर जाम मुक्त करने को कहा. लेकिन लोग नहीं माने. इसी बीच जाम स्थल पर मुआवजा और कार्यवाई की मांग पर अड़े लोगों से नोक-झोक भी हो गयी. वहीं तरफ जाम करने वालों ने पुलिस पर रोड़े बाजी कर दी. जिससे भगदड़ मच गयी. इसके बाद पुलिस ने भी लाठी चार्ज शुरू किया.
परिजनों में कोहराम
रोड़ेबाजी और पुलिस लाठी चार्ज में करीब तीन दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं. मृतक उमेश की शादी एक दिन बाद यानी सोमवार को होने वाली थी. इस घटना से मृतक के घर से लेकर लड़की वालों के घर तक कोहराम मचा है.
पत्थर बाजी की घटना और स्थिति अनियंत्रित होने की सूचना पर एसडीएम, सीटी एसपी राजेश कुमार, एसएसपी सहित पुलिस बल ने घटना स्थल से लेकर मृतक के गांव तक फ्लैग मार्च किया. ताकि स्थिति नियंत्रित हो सके. इसके बाद पुलिस ने पूर्व सरपंच के बेटे को गाड़ी सहित हिरासत में ले लिया है.