मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन की हार के बाद आरजेडी के पूर्व विधायक अनिल सहनी (RJD Leader anil Sahni) ने बड़ा बयान दिया है. सहनी ने कहा कि कुढ़नी उपचुनाव परिणाम के बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद छोड़ देना चाहिए और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए.
ये भी पढ़ें - कुढ़नी में मिली हार पर बोले तेजस्वी- 'काफी कम मार्जिन से हार रहे हैं, देखना पड़ेगा'
कुढ़नी में हार, RJD नेता ने CM नीतीश से मांगा इस्तीफा: अनिल सहनी ने कहा कि चूक जनता दल यूनाइटेड और नीतीश कुमार से हुई है. अगर कोई हारा है तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हारे हैं. महागठबंधन की हार नहीं हुई है. नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा के साथ अन्याय किया है इसीलिए वहां से हार मिली है.
तेजस्वी को सत्ता सौंपने की दी सलाह : इसी के साथ, अनिल साहनी ने हार के बाद नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की और कहा कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा देकर तेजस्वी यादव को बिहार की सत्ता सौंप देनी चाहिए. इतना ही नहीं, अनिल सहनी ने नीतीश कुमार पर साजिश के तहत सीट लेने का आरोप भी लगाया.
किसको मिला कितना वोट : भाजपा प्रत्याशी ने कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को 3632 मतों से हरा दिया. भाजपा के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता को 76648 तो जदयू प्रत्याशी को 73016 वोट मिले. तीसरे नंबर पर मुकेश सहनी की पार्टी VIP के उम्मीदवार रहे. इनके प्रत्याशी नीलाभ कुमार को 9988 वोट मिले. वहीं एआईएमआइएम उम्मीदवार मो. गुलाम मुर्तुजा को 3026 वोट मिले. जबकि 4448 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया.
राउंडवार गिनती का लेखा-जोखा : 23 राउंड की गिनती में लगातर उतार-चढ़ाव देखने को मिला. पहले चार राउंड में भाजपा आगे रही. पांचवे राउंड में जदयू को बढ़त मिली. यह बढ़त कायम नहीं रह सकी. भाजपा ने छठे राउंड में फिर बढ़त बना ली. यह बढ़त आठवें राउंड तक कायम रही. आठवें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा 2553 वोट की बढ़त बना ली थी. नौवें राउंड में फिर बाजी पलटी. जदयू ने भाजपा पर बढ़त बनाई. यह बढ़त 18 वें राउंड तक कायम रही. 18 वें राउंड की मतगणना के बाद जेडीयू प्रत्याशी 2477 वोट से आगे हो गये. 19वें राउंड में BJP 56 वोट से आगे हुई. इसके बाद बीजेपी ने बढ़त बनाये रखी. आखिरकार 3632 मतों से विजयी घोषित किये गये.