मुजफ्फरपुरः जिले के सहबाजपुर निवासी और जेडीयू तकनीकी प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव सविता शाही ने आरजेडी के पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान पर 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. वहीं जमीन की पैमाइश करने के दौरान अपने आदमियों को भेजकर हत्या कराने के प्रयास का भी आरोप लगाया है. इस संबंध में जेडीयू नेत्री ने अहियापुर थाने में आवेदन दिया है.
जेडीयू नेत्री सबिता शाही ने बताया कि 10 मई को पूर्व विधायक उनके घर पर आये थे. पूर्व एमएलए उनकी एक बीघा जमीन खरीदना चाहते हैं. सबिता शाही का कहना है कि जमीन बेचने से इंकार करने पर पूर्व एमएलए ने 50 लाख रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर अंजाम भुगनते की भी बात कही. दूसरी तरफ पूर्व विधायक पर जेडीयू नेत्री ने धमकी भरे कॉल करने का भी आरोप लगाया है.
जांच कर रही स्थानीय पुलिस
दूसरी तरफ पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान ने सविता शाही के सभी आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि उनकी जमीन का विवाद अपने पाटीदार से है. वह उनकी यहां नौकरी करता है. वहीं, एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि इस हाइप्रोफाइल मामले की जांच की जा रही है. इस घना में जो भी दोषी होगा पुलिस उके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.