ETV Bharat / state

JDU महासचिव ने RJD के पूर्व विधायक पर लगाया रंगदारी मांगने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - अहियापुर थाना

जेडीयू महासचिव सविता शाही ने पूर्व विधायक के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. जबकि मुख्यमंत्री और डीजीपी को मेल भेजकर जानकारी दी है. वहीं आरजेडी नेता मुसाफिर पासवान ने इसे गलत बताया है. उनका कहना है कि उनका झगड़ा पाटिदार से है जो उनके यहां काम करता है.

muzaffarpur
muzaffarpur
author img

By

Published : May 13, 2020, 7:43 PM IST

Updated : May 13, 2020, 11:50 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले के सहबाजपुर निवासी और जेडीयू तकनीकी प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव सविता शाही ने आरजेडी के पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान पर 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. वहीं जमीन की पैमाइश करने के दौरान अपने आदमियों को भेजकर हत्या कराने के प्रयास का भी आरोप लगाया है. इस संबंध में जेडीयू नेत्री ने अहियापुर थाने में आवेदन दिया है.

जेडीयू नेत्री सबिता शाही ने बताया कि 10 मई को पूर्व विधायक उनके घर पर आये थे. पूर्व एमएलए उनकी एक बीघा जमीन खरीदना चाहते हैं. सबिता शाही का कहना है कि जमीन बेचने से इंकार करने पर पूर्व एमएलए ने 50 लाख रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर अंजाम भुगनते की भी बात कही. दूसरी तरफ पूर्व विधायक पर जेडीयू नेत्री ने धमकी भरे कॉल करने का भी आरोप लगाया है.

देखें रिपोर्ट

जांच कर रही स्थानीय पुलिस

दूसरी तरफ पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान ने सविता शाही के सभी आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि उनकी जमीन का विवाद अपने पाटीदार से है. वह उनकी यहां नौकरी करता है. वहीं, एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि इस हाइप्रोफाइल मामले की जांच की जा रही है. इस घना में जो भी दोषी होगा पुलिस उके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.

मुजफ्फरपुरः जिले के सहबाजपुर निवासी और जेडीयू तकनीकी प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव सविता शाही ने आरजेडी के पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान पर 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. वहीं जमीन की पैमाइश करने के दौरान अपने आदमियों को भेजकर हत्या कराने के प्रयास का भी आरोप लगाया है. इस संबंध में जेडीयू नेत्री ने अहियापुर थाने में आवेदन दिया है.

जेडीयू नेत्री सबिता शाही ने बताया कि 10 मई को पूर्व विधायक उनके घर पर आये थे. पूर्व एमएलए उनकी एक बीघा जमीन खरीदना चाहते हैं. सबिता शाही का कहना है कि जमीन बेचने से इंकार करने पर पूर्व एमएलए ने 50 लाख रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर अंजाम भुगनते की भी बात कही. दूसरी तरफ पूर्व विधायक पर जेडीयू नेत्री ने धमकी भरे कॉल करने का भी आरोप लगाया है.

देखें रिपोर्ट

जांच कर रही स्थानीय पुलिस

दूसरी तरफ पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान ने सविता शाही के सभी आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि उनकी जमीन का विवाद अपने पाटीदार से है. वह उनकी यहां नौकरी करता है. वहीं, एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि इस हाइप्रोफाइल मामले की जांच की जा रही है. इस घना में जो भी दोषी होगा पुलिस उके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.

Last Updated : May 13, 2020, 11:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.