मुजफ्फरपुर: जदयू नेता व गायघाट के पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव (Ex MLA Maheshwar Prasad Yadav) ने अपनी ही सरकार के एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने पीयर थाना अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष को ट्रांसफर करने की भी मांग की है.
बरियारपुर पहुंचे महेश्वर प्रसाद यादव
गुरुवार को पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने बंदरा प्रखंड के बरियारपुर का दौरा किया. बरियारपुर में पीयर थानाध्यक्ष के खिलाफ निर्दोष लोगों की पिटाई के मामले पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीयर थाना प्रभारी तानाशाही और रिश्वतखोरी पर उतर गये हैं.
यह भी पढ़ें: DTO रजनीश लाल के मुजफ्फरपुर आवास पर भी विजिलेंस टीम का छापा, कार्रवाई जारी
रंगदारी का लगाया आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी व्यापारियों से रंगदारी वसूलते हैं. रंगदारी नहीं देने वाले लोगों को शराब के झूठे मुकदमों में फंसाकर प्रताड़ित करते हैं.
उन्होने कहा कि दारोगा शिवनाथ सिंह ने आंदोलन को दबाने के लिए रात में घरों में घुसकर निर्दोष लोगों की निर्मम पिटाई की. 16 लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज किया. महेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि मैंने पूरे मामले की शिकायत वरीय पुलिस अधीक्षक से की है. साथ ही उन्होंने मामले की जांच की मांग भी की.