मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में जननायक एक्सप्रेस बेपटरी (Jannayak Express derailed in Muzaffarpur Junction) हो गयी है. इस घटना के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मौजूद यात्रियों और रेल कर्मियों के बीच थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रेल कर्मी ट्रेन को ठीक करने में जुट गए. रेल के इंजन को पटरी पर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें-मुंबई से बिहार आ रही पवन एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, कई डिब्बे पटरी से उतरे..दो घायल
जननायक एक्सप्रेस का इंजन बेपटरी: जननायक एक्सप्रेस का इंजन किसी कारण से बेपटरी हुई है. इसका अभी पता नहीं चल पाया है. गनीमत रही कि ये हादसा रेलवे स्टेशन पर हुआ. चलती ट्रेन में अगर अन्य जगह होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लेकिन मौके पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की टीम ने लोगों को पटरी से हटा दिया. रेलवे कर्मचारी अपने काम में जुटे हैं.
मामले की हो रही जांच: घटना के संबंध में स्टेशन मास्टर ने बताया कि जननायक एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया है. जिसको ट्रैक पर लाने का बंदोबस्त किया जा रहा है. रेलवे के कर्मचारी लगे हुए हैं जल्द ही चेक कर लिया जाएगा. स्टेशन मास्टर ज्यादा कुछ बोलने से बचते दिखे. उन्होंने कहा कि जांच के बाद यह साफ होगा कि क्या कुछ कारण हुआ और क्यों ऐसा हुआ है. अभी कुछ कह पाना जल्दबाजी होगी. अब सवाल उठ रहा है कि इस तरह से अगर जननायक एक्सप्रेस चलती रहती और पटरी से उतर जाती तो भारी नुकसान हो सकता था. फिलहाल इस हादसे में किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-गया-धनबाद रेलखंड पर ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी, ट्रेनों का परिचालन बाधित
ये भी पढ़ें-गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस बेपटरी: पटना में सवार हुए थे 100 से अधिक यात्री, ECR ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP