मुजफ्फरपुर: जिले के गोशाला रोड स्थित एक क्लीनिक में लगातार तीसरे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. दरअसल, चर्चित डॉक्टर एके दास के क्लीनिक रेड के दौरान कई बैंक खाते जब्त किए गए हैं.
बता दें कि लगभग 20 इनकम टैक्स अधिकारी जांच में जुटे हैं. टीम ने कई बैंक खाते, दवा दुकान व इसमें बहाल कर्मियों के रिकार्ड समेत लेन -देन के कागजातों को कब्जे में लिया है. लेखा-जोखा, रिटर्न व टैक्स मिलान में अंतर पाया गया है. विभाग ने जिन बिंदुओं पर आपत्ति जताई है उसका असेसमेंट अगले वितीय वर्ष तक होगा. इसमें डॉक्टर व उनके अकाउंटेंट को कई सवालों के जवाब देने होंगे.
एक अन्य सेंटर पर भी नजर
विभाग के बड़े अधिकारियों ने इस जांच का आदेश जारी किया है. कर्मियों के वेतन को लेकर कई तरह की जानकारी सही नहीं मिल रही है. टीडीएस रिफंड क्लेम की भी जांच की जाएगी. इसी क्रम में अंडी गोला स्थित एक अल्ट्रासाउंड केंद्र व जुरन छपरा स्थित इसके एक अन्य सेंटर में भी सर्वे शुरू किया गया है.