मुजफ्फरपुरः ई-म्यूटेशन के लंबित आवेदनों के जल्द निष्पादन के मद्देनजर जिलाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि दाखिल खारिज संबंधित लंबित आवेदनों का निष्पादन में गति लाना सुनिश्चित करें. ई-म्यूटेशन से सम्बंधित तय लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में प्रभावी ढंग से कार्य करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें.
जिले में ई म्युटेशन से संबंधित 2लाख 07 हजार 994 आवेदन विभिन्न अंचलों में रिसीव किए गए हैं. 1लाख 59 हजार 554 आवेदनों को निष्पादित किया गया है. जो कि कुल लक्ष्य का 76.71% है.
प्रथम स्थान पर है मुरौल प्रखंड
93.32% निष्पादन के साथ मुरौल प्रथम स्थान पर है. जबकि 84.16% के साथ कुढ़नी दूसरे स्थान पर है. वहीं तीसरे स्थान पर बोचहां है जिसका प्रतिशत 81% है. हालांकि मुरौल का लक्ष्य 2307 है जिसके विरूद्ध मुरौल द्वारा 2153 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है.
निष्पादित आवेदनों की संख्या के आधार पर देखें तो मुसहरी का लक्ष्य सबसे अधिक 29हजार 093 है. जिसके विरुद्ध मुसहरी द्वारा कुल 21हजार 992 आवेदनों को निष्पादित किया गया है. जबकि कुढ़नी के द्वारा 17 हजार 411 आवेदनों का निष्पादन किया गया है.
ये भी पढ़ेंः PMCH होगा वर्ल्ड क्लास, CM नीतीश कुमार ने नए भवन का किया शिलान्यास
कई जगहों का परफॉर्मेंस खराब
मुरौल,बोचहां और कुढ़नी की उपलब्धि संतोषजनक है. जबकि लक्ष्य के विरुद्ध निष्पादन के आधार पर मुशहरी कांटी,पारू साहिबगंज, सकरा बन्दरा ,मीनापुर गायघाट और औराई का परफॉर्मेंस खराब माना गया है. जबकि मोतीपुर सरैया, मड़वन और कटरा सबसे नीचे है.
सीओ का वेतन अगले आदेश तक स्थगित
मुरौल और बोचहां को छोड़कर शेष सभी अंचलधिकारियों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखा गया है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि 80% से कम ऑनलाइन दाखिल खारिज याचिकाओं के निष्पादन करने वाले संबंधित अधिकारी या कर्मी सप्ताह के अंदर अपना-अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.