मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर पंचायत का तालिबानी फरमान सामने आया (Talibani decision of Panchayat in Muzaffarpur) है. चोरी के आरोपी को भरी पंचायत में ना सिर्फ उठक-बैठक कराया गया, बल्कि थूक भी चटवाया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना जिले के कटरा थाना क्षेत्र के चंगेल गांव की बताई जा रही है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार: पंचायत का तालिबानी फरमान, उठक-बैठक के बाद चटवायी थूक, वीडियो वायरल
युवक पर तराजू चोरी का आरोप: घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक युवक को तराजू चोरी के आरोप में पंचायत ने तुगलकी फरमान सुना दिया. पहले तो पंचायत लगाकर युवक की पिटाई की गई और उसके बाद उसे थूक चटवाया गया. इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो फुटेज बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.
पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार: इस घटना के बाद कई तरह के सवाल उठने के बाद एसएसपी जयंत कांत ने लिया मामले पर संज्ञान लिया और वीडियो फुटेज के आधार पर डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे को तत्काल आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी का निर्देश दिया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने डीएसपी पूर्वी के नेतृत्व में वीडियो फुटेज के आधार पर मुख्य आरोपी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही अन्य लोगों की पहचान के बाद गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
"किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. जो लोग इस पूरे घटनाक्रम में शामिल हैं, उनका वीडियो फुटेज के अनुसार पहचान किया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है."- जयन्त कांत, एसएसपी, मुजफ्फरपुर
ये भी पढ़ें- बात नहीं मानने पर पूर्व मुखिया ने युवक को पीटा, चटवाया थूक, 6 गिरफ्तार