मुजफ्फरपुर: सदर थाना के भगवानपुर चौक स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी में 10 करोड़ के सोने की लूट के बाद लुटेरों ने जिस बैग में इसे रखा था. वो बैग फट गया था. इसके बाद कुछ सोना सड़क पर गिर गया था. सोने के गिरे पैकेटों को राहगीरों ने उठा लिया था. अब इसे पुलिस की अपील के बाद राहगीर लौटा रहे हैं.
पुलिस जांच के दौरान मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसएसपी मनोज कुमार ने मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि जिन राहगीरों को लूट के बाद भागने के दौरान लुटेरों के बैग से गिरा हुआ सोना प्राप्त हुआ है. वो उसे अविलंब पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचा दें और ईमानदार और जिम्मेदार नागरिक होने का सबूत दें.
सीसीटीवी में कैद थे राहगीर
एसएसपी ने कहा था कि गिरे हुए सोना उठाते हुए राहगीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुके है. उनके खिलाफ कानूनी करवाई होगी. इससे पहले वो ईमानदारी के साथ सोना लौटा दें. उनकी इस अपील के बाद एक सज्जन ने सोना लौटाया है.
पहचान रखी जाएगी गुप्त
एसएसपी के इस अपील का असर दिखाई देने लगा. एक व्यक्ति ने अपनी ईमानदारी और जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के समक्ष उपस्थित हो कर दो पैकेट सोना सौंप दिया है. उसने पहचान गुप्त रखने की बात कही है.
मुजफ्फरपुर के लोग ईमानदार
इस मामले में एसएसपी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर के लोग ईमानदार भी है और जिम्मेदार भी. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बाकी बचे तकरीबन 25 तोला सोने की रिकवरी कर ली जाएगी.