मुजफ्फरपुर: जिले में स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (SKMCH) में एईएस से सर्वाधिक बच्चों की मौत हुई है. पूरे राज्य में बच्चों की मौत का कुल आकड़ा 173 के करीब है. दवाओं को बेअसर होते देख लोग अब दुआओं का भी सहारा ले रहे हैं. वहीं, जिले में अबतक एक दिन भी बारिश नहीं हुई है. इसको लेकर हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर हवन किया और दुआएं मांगी.
जिले में जारी है चमकी बुखार का कहर
दरअसल, मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल के दुर्गा मंदिर के पास चमकी बुखार और भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए यज्ञ अनुष्ठान किया गया. कंबाइंड बिल्डिंग हनुमान मंदिर के महाकाल बाबा और रेलवे कॉलोनी के इमाम ने एक साथ एक जगह पर बैठकर यह और दुआ को संपन्न किया. महाकाल बाबा ने भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए और इमाम साहब ने अल्लाह को बारिश करवाने की दुआ मांगी.