ETV Bharat / state

'मेरी लाश मत ढूंढ़ना.. ', मुजफ्फरपुर में 10वीं की छात्रा सुसाइड नोट लिख घर से हुई लापता - मुजफ्फरपुर में सुसाइड नोट लिखकर घर से गायब हुई छात्रा

सीबीएससी 10वीं की परीक्षा (CBSE matric exam 2022) में आए थे सिर्फ 59 फीसदी अंक, जिसके बाद से वो लगातार डिप्रेशन में थी. सुसाइड नोट लिखने के बाद घर से लापता हुई छात्रा. नाबालिग लड़की के लापता होने की ये घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की है. पढ़ें पूरी खबर

छात्रा  श्रेया कुमारी
छात्रा श्रेया कुमारी
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 10:56 AM IST

Updated : Jul 25, 2022, 1:00 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मैट्रिक की परीक्षा में कम नंबर आने के चलते 16 साल की छात्रा (Girl Wrote a Suicide note and missing in Muzaffarpur) घर से लापता हो गई, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना के बाद छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें लिखा है. 'मेहरबानी करके मेरी लाश को मत ढूंढिएगा'. मामला जिले के भगवानपुर के गणेशदत्त नगर का है. छात्रा की पहचान श्रेया कुमारी के रूप में की गई. वो तुर्की ओपी थाना (Turki police station) के कफेन में अपने ननिहाल से लापता हुई है. परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है.

ये भी पढ़ें: 12वीं की परीक्षा में फेल होने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका छात्र, फांसी लगाकर दी जान

तालाश में जुटे परिवार के लोगः बताया जाता है कि श्रेया के पिता चन्द्रमणि ललन हार्डवेयर दुकानदार चलाते हैं. चार दिन पहले ही श्रेया परिवार वालों के साथ ननिहाल गई थी. जहां वो सावन मनाने के लिए रुक गई थी और माता पिता वापस घर चले आए थे. इसी बीच मैट्रिक का रिजल्ट निकला और श्रेया को उसमे काफी कम नंबर आया, जिससे वो उदास रहने लगी थी. उसके बाद रविवार को वो एक सुसाइड नोट छोड़ कर अपने कमरे से गायब मिली (Girl missing from home in Muzaffarpur). वहीं, परिवार के लोग किसी अनहोनी के ख्याल से दहशत में आ गए और उसकी तालाश में जुट गए.

सुसाइड नोट में श्रेया ने लिखा - ''आई एम सॉरी, मुझे अब इस दुनिया से जाना होगा. बहुत जी ली मैंने ये जिंदगी, बस अब और हिम्मत नहीं है जीने की. आप लोग बहुत याद आएंगे. उम्मीद करती हूं कि अगले जन्म में आप लोग ही मुझे मिलेंगे. मेहरबानी करके मेरी लाश को मत ढूंढिएगा. क्योंकि, वह नहीं मिलेगी. गंगा के किनारे खुद को मारने जा रही हूं. उम्मीद करती हूं कि मेरे रिजल्ट के कारण आप लोग का जो इंसल्ट हुआ है, वह कम हो जाएगा. कोई मेरे बारे में पूछेगा तो बोलिएगा की हार्ट अटैक से वह मर गई. भूल जाइएगा मुझे कि कोई आपकी बेटी भी थी.''

"चार दिन पहले उसे लेकर ननिहाल गए थे. श्रेया ने कहा कि आपलोग घर जाइए. हम श्रावणी मेला देखने के बाद आएंगे. इसी बीच शुक्रवार को उसका रिजल्ट आया. उसे उम्मीद थी कि कम से कम 90% मार्क्स आएंगे लेकिन उसे सिर्फ 59% मार्क्स आया. इससे वो मायूस रहने लगी थी. शनिवार की रात वो खाना कर सो गई. रविवार की सुबह जब ननिहाल के लोग उसे जगाने कमरे में पहुंचे, तो बेटी वहां से लापता थी"- श्रेया के पिता

संभावित जगहों पर की जा रही तलाशीः छात्रा के ननिहाल वालों ने बताया कि सभी रिश्तेदार और परिचित हर जगह उसे तलाश कर रहे हैं. नदी, नहर, पोखर और गंगा किनारे तक लोग खोजबीन करने गए हुए हैं. लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चला है. श्रेया की मां कुमारी नीलमणि ने बेटी के लापता होने के गम में खाना पीना सब छोड़ दिया है. वह बदहवास अपनी बेटी को याद कर रोए जा रही हैं. इधर, छात्रा की तलाश में तुर्की ओपी की पुलिस भी जुटी हुई है. प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया कि सभी संभावित जगहों पर उसकी तलाश की जा रही है. आसपास के थाना को भी सूचित कर दिया गया है. छात्रा की तस्वीर भी भेज दी गई है.

इससे पहले एक छात्र ने की थी खुदकुशीः आपको बता दें कि दो दिन पहले ही शुक्रवार को सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आया था. इसमें नालंदा में हिलसा के खोरमपुर मोहल्ला के सीआईएसएफ कमांडेंट भोनू पासवान का 17 साल का बेटे सूरज ने भी फेल होने पर खुदकुशी कर ली थी और अब मुजफ्फरपुर की छात्रा भी गायब है, उसने भी अपने सुसाईड नोट में मरने की बात कही है, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है.

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मैट्रिक की परीक्षा में कम नंबर आने के चलते 16 साल की छात्रा (Girl Wrote a Suicide note and missing in Muzaffarpur) घर से लापता हो गई, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना के बाद छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें लिखा है. 'मेहरबानी करके मेरी लाश को मत ढूंढिएगा'. मामला जिले के भगवानपुर के गणेशदत्त नगर का है. छात्रा की पहचान श्रेया कुमारी के रूप में की गई. वो तुर्की ओपी थाना (Turki police station) के कफेन में अपने ननिहाल से लापता हुई है. परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है.

ये भी पढ़ें: 12वीं की परीक्षा में फेल होने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका छात्र, फांसी लगाकर दी जान

तालाश में जुटे परिवार के लोगः बताया जाता है कि श्रेया के पिता चन्द्रमणि ललन हार्डवेयर दुकानदार चलाते हैं. चार दिन पहले ही श्रेया परिवार वालों के साथ ननिहाल गई थी. जहां वो सावन मनाने के लिए रुक गई थी और माता पिता वापस घर चले आए थे. इसी बीच मैट्रिक का रिजल्ट निकला और श्रेया को उसमे काफी कम नंबर आया, जिससे वो उदास रहने लगी थी. उसके बाद रविवार को वो एक सुसाइड नोट छोड़ कर अपने कमरे से गायब मिली (Girl missing from home in Muzaffarpur). वहीं, परिवार के लोग किसी अनहोनी के ख्याल से दहशत में आ गए और उसकी तालाश में जुट गए.

सुसाइड नोट में श्रेया ने लिखा - ''आई एम सॉरी, मुझे अब इस दुनिया से जाना होगा. बहुत जी ली मैंने ये जिंदगी, बस अब और हिम्मत नहीं है जीने की. आप लोग बहुत याद आएंगे. उम्मीद करती हूं कि अगले जन्म में आप लोग ही मुझे मिलेंगे. मेहरबानी करके मेरी लाश को मत ढूंढिएगा. क्योंकि, वह नहीं मिलेगी. गंगा के किनारे खुद को मारने जा रही हूं. उम्मीद करती हूं कि मेरे रिजल्ट के कारण आप लोग का जो इंसल्ट हुआ है, वह कम हो जाएगा. कोई मेरे बारे में पूछेगा तो बोलिएगा की हार्ट अटैक से वह मर गई. भूल जाइएगा मुझे कि कोई आपकी बेटी भी थी.''

"चार दिन पहले उसे लेकर ननिहाल गए थे. श्रेया ने कहा कि आपलोग घर जाइए. हम श्रावणी मेला देखने के बाद आएंगे. इसी बीच शुक्रवार को उसका रिजल्ट आया. उसे उम्मीद थी कि कम से कम 90% मार्क्स आएंगे लेकिन उसे सिर्फ 59% मार्क्स आया. इससे वो मायूस रहने लगी थी. शनिवार की रात वो खाना कर सो गई. रविवार की सुबह जब ननिहाल के लोग उसे जगाने कमरे में पहुंचे, तो बेटी वहां से लापता थी"- श्रेया के पिता

संभावित जगहों पर की जा रही तलाशीः छात्रा के ननिहाल वालों ने बताया कि सभी रिश्तेदार और परिचित हर जगह उसे तलाश कर रहे हैं. नदी, नहर, पोखर और गंगा किनारे तक लोग खोजबीन करने गए हुए हैं. लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चला है. श्रेया की मां कुमारी नीलमणि ने बेटी के लापता होने के गम में खाना पीना सब छोड़ दिया है. वह बदहवास अपनी बेटी को याद कर रोए जा रही हैं. इधर, छात्रा की तलाश में तुर्की ओपी की पुलिस भी जुटी हुई है. प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया कि सभी संभावित जगहों पर उसकी तलाश की जा रही है. आसपास के थाना को भी सूचित कर दिया गया है. छात्रा की तस्वीर भी भेज दी गई है.

इससे पहले एक छात्र ने की थी खुदकुशीः आपको बता दें कि दो दिन पहले ही शुक्रवार को सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आया था. इसमें नालंदा में हिलसा के खोरमपुर मोहल्ला के सीआईएसएफ कमांडेंट भोनू पासवान का 17 साल का बेटे सूरज ने भी फेल होने पर खुदकुशी कर ली थी और अब मुजफ्फरपुर की छात्रा भी गायब है, उसने भी अपने सुसाईड नोट में मरने की बात कही है, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है.

Last Updated : Jul 25, 2022, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.