मुजफ्फरपुर/वैशाली : बिहार के हाजीपुर के सराय रेलवे यार्ड से एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया गया, जो फिल्मी स्टाईल में वेश बदलकर सीमेंट की बोरी की चोरी कर रहे (Cement theft in Hajipur Sarai Railway Yard) थे. गिरोह के सदस्य यार्ड के सुरक्षाकर्मियों को चकमा देने के लिए मजदूर का वेश बदलकर आए थे. इनके पास हथियार भी था. लेकिन RPF ने गिरोह के चार सदस्यों को रंगेहाथ दबोच (RPF Arrested Four Theives In Hajipur) कर जीआरपी को हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें: भागलपुर: नाथनगर स्टेशन से दो आर्म्स तस्कर को STF ने दबोचा, हथियार और जिंदा कारतूस बरामद
साइकिल पर लदाकर ले जा रहे थे बोरी: जानकारी के मुताबिक इनकी गिरफ्तारी बीते गुरुवार देर रात हुई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के अकबरपुर मलाही गांव निवासी नीरज कुमार, अंकुश कुमार, बबलू कुमार उर्फ सिद्धांत और गोपी कुमार के रूप में हुई है. इनके पास से चोरी की 12 बोरी सीमेंट की बोरियां बरामद हुई, जिसको वो लोग साइकिल पर लदाकर ले जा रहे थे. इसी दौरान आरपीएफ जवानों की नजर उन पर पड़ गई.
"गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. वे लोग यार्ड से सीमेंट की बोरी चोरी करते हुए गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से 12 बोरी सीमेंट, एक साइकिल और तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा मिला है. चोरों से पूछताछ चल रही. इसके बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा" -दिनेश कुमार साहू, थानेदार, GRP
मजदूर के वेश में कर रहे थे चोरी: दरअसल, सराय रेलवे यार्ड के मालगोदाम में पिछले दिनों सीमेंट चोरी की घटना हुई थी. जिसके बाद से रेलवे सुरक्षा बल के जवान यार्ड पर कड़ी नजर रखे हुए थे. इसी बीच आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दुबे को सूचना मिली कि यार्ड में कुछ लोग मजदूर के वेश में सीमेंट की बोरी की चोरी कर रहे हैं. तत्काल एक टीम को मौके पर भेजा गया. टीम ने छापेमारी कर गिरोह के चार सदस्यों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान एक बदमाश के पास से देसी कट्टा भी मिला है.