मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक और अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां बीते 11 अप्रैल को जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के मानपुर बोखरा चौक के समीप अज्ञात बदमाशों ने यूको बैंक से 2.25 लाख कैश लेकर जा रही महिला के साथ लूट पाट की घटना को अंजाम दिया था. महिला अपने भाई के साथ बैंक से पैसा लेकर जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर रोका और मारपीट कर हथियार के बल और 2.25 लाख कैश लूट लिया. इस मामले में पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया (Four Accused Arrested For Robbing) है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय: यूको बैंक में लूटकांड का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार
तमिलनाडु का रहने वाला है मुख्य शातिर: लूटपाट की घटना के बाद एसएसपी राकेश कुमार के निर्देष पर डीएसपी मनोज पांडेय के नेतृत्व में एक पुलिस की टीम बनाई गई. जिसमें हथौड़ी थानेदार, केस के आईओ और डीआईओ की विशेष टीम को शामिल किया गया. तकनीकी और मानवीय सूचना संकलन के आधार पर पुलिस ने चार अपराधियों को एक चिमनी भट्ठे के समीप से गिरफ्तार किया.
किराये के मकान में रहकर करता था लूट: पकड़े गए अपराधियों में हेमन्त कुमार रग्घू जो तमिलनाडु का रहने वाला है. यहां किराये के मकान में रहकर क्राइम करता था. इसके साथ-साथ जिले के बोचहां का रणजीत सहनी, दशरथ कुमार अहियापुर और लक्ष्मी मंडल सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है. यह भी शहरी इलाके के सिकन्दरपुर में किराए के मकान में रहता था.
प्रेमिका की ख्वाइश पूरा करने के लिए किया अपराध: इस कांड में पकड़े गए तमिलनाडु के शातिर हेमंत कुमार रग्घू ने अजीब बात पुलिस को बताई. उसने बताया कि काम के सिलसिले में वह मुजफ्फरपुर आया था और इसी बीच एक लड़की से उसकी आंखे चार हुई और फिर किराये के मकान में रहकर वह काम करने लगा. आरोपी ने बताया कि प्यार के ख्वाहिश को पूरा करने और लड़की की नजर में बड़ा दिखावे के चक्कर में वह अपराधी बन बैठा और क्राइम कर शान और शौकत पूरा करने लगा.
पीड़िता के सगे भाई ने की थी डील: पीड़िता के सगे भाई रंजीत सहनी ने ही अपराधियों से डील कर लूटपाट कराया था. पकड़े जाने के बाद पुलिस के सामने अपराधियों ने राज खोले तो पुलिस वाले भी हैरान रह गये. पुलिस की टीम ने पकड़े गए अपराधियों से लूट की गई राशि में से 51 हजार नकदी, दो लोडेड पिस्टल, दो चोरी और लूटी गई बाइक, हार्डडिस्क पांच, एक लैपटॉप और चार मोबाइल फोन बरामद की है.
"लूटकांड की एक घटना का सफल उद्भेदन किया गया है. जिस कांड में सगे भाई ने ही अपराधियों से सेट कर अपनी बहन से पैसा लुटवाया था. इस घटना में चार अपराधियों को पकड़ा गया है. जिसमे एक तमिलनाडु, दूसरा सीतामढ़ी और दो मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. जल्द ही सभी को रिमांड में लेकर और पूछताछ होगी. फिलहाल कई अहम जानकारियां हासिल हुई है. जिसपर पुलिस की टीम काम कर रही है."- मनोज पांडेय, डीएसपी पूर्वी