मुजफ्फरपुरः जिले के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. जंगली जानवरों के आतंक से परेशान किसानों की मांग के मद्देनजर जिला प्रशासन ने नील गायों को मारने का निर्णय लिया है. 23 जनवरी से जिले में जंगली जानवरों को मारने का अभियान शुरू किया जाएगा.
23 जनवरी से अभियान शुरू करेगा विभाग
किसानों की चेतावनी के बाद वन विभाग ने जंगली जानवरों को मारने की कवायद शुरू कर दी है. 23 जनवरी से जिले के किसी एक प्रखंड से नील गायों को मारने का अभियान शुरू किया जाएगा. इसके बाद बाकी के 15 प्रखंडों में भी वन विभाग ये अभियान चलाएगा.
500 नील गायों की संख्या निर्धारित
वन संरक्षक सुनील कुमार ने बताया कि जंगली जानवरों के आतंक के लिए आवेदन आए थे. जिसके बाद मीटिंग कर 500 नील गायों की संख्या निर्धारित की गई थी, लेकिन शूटर नहीं होने की वजह से इसमें देर हो गई. नीलगाय और जंगली सुअर को मारने के लिए हैदराबाद से दो विशेषज्ञ शूटरों को बुलाया गया है. इसके लिए वन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है.
जंगली जानवरों के आतंक से परेशान किसान
दरअसल पिछले एक दशक से मुजफ्फरपुर जिले के किसान जंगली जानवरों के आतंक से परेशान है. सरकार ने जंगली जानवरों को मारने के लिए 2 साल का वक्त लिया था, लेकिन किसानों की समस्या का निदान नहीं हुआ.