मुजफ्फरपुर: बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन बिहार के अलग-अलग जिलों से शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार इन तस्करों पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में औराई थाना क्षेत्र के विदाई में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है.
भारी मात्रा में शराब बरामद
जानकारी के मुताबिक, शराब तस्करों को पकड़ने के लिए उत्पाद विभाग की टीम विभिन्न थाना क्षेत्र इलाके में ही जाकर छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को भारी मात्रा में शराब बरामद हो रही है. ताजा मामला हथौड़ी थाना क्षेत्र का है. जहां बेरई गांव में उत्पाद विभाग की टीम की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस की ओर से कुख्यात शराब कारोबारी सुधीर मंडल के ठिकाने पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी की गई. जिसके बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी है.
ये भी पढ़ें- रानीगंज पुलिस ने स्कॉर्पियो से विदेशी शराब किया बरामद, तस्कर फरार
तस्करों की तलाश जारी
वहीं, इस मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि शराब भारी मात्रा में बरामद हुई है. लेकिन अभी तक इसकी काउंटिंग नहीं की गई है. शराब कारोबारी को पकड़ने को लेकर लगातार उसके ठिकानों को चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस इलाके में शराब का कारोबार होगा, वहां छापेमारी कर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.