मुजफ्फरपुर: प्रचंड गर्मी और उमस बढ़ने के साथ ही एईएस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को देर रात बीमारी से पीड़ित पांच और बच्चों की मौत हो गई है. वहीं, 12 नए मरीज भर्ती कराए गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इस बीमारी से अब तक 16 बच्चों की जान जा चुकी है.
12 नए मरीज भर्ती होने से पीड़ितों की संख्या 32 हो गई है. इसमें 27 बच्चे एसकेएमसीएच और वहीं अन्य अस्पतालों ने भी पांच मरीजों के मिलने की पुष्टि की गई है. चमकी बुखार के कहर को देखते हुए जिले के सभी पीएचसी को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
बता दें गुरूवार को एसकेएमसीएच के पीआईसीयू वार्ड में भर्ती चमकी बुखार से पीड़ित चार बच्चे और केजरीवाल अस्पताल में भर्ती एक बच्चे की मौत हो गई थी. वहीं, सिविल सर्जन ने बताया कि चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. फिर भी लोगों को अपने बच्चों के प्रति खासा ख्याल रखने की जरूरत है. उसे गर्मी से बचाने के साथ समय-समय पर तरल पदार्थों का सेवन करवाना जरूरी है.
अब तक सैकड़ों बच्चों की जान जा चुकी है
गौरतलब है कि 90 के दशक से इस बीमारी का प्रकोप मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में है. अब तक सैकड़ों बच्चों की जान अज्ञात बीमारी ने ले ली है, लेकिन सिस्टम और डॉक्टर भी इस नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं कि इस लाइलाज बीमारी से कैसे मासूम बच्चों को बचाया जाए.