मुजफ्फरपुर: पुलिस ने सरैया में उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी से हुए लूट मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट में शामिल पांच अपराधियों को लूट की 3 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं.
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना थी कि सरैया थाना क्षेत्र के पोखरैरा में कुछ बदमाश लूट की साजिश रच रहे हैं. जिसके बाद सिटी एसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर बदमाशों को धर दबोचा.
![Muzaffarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6167655_mm1.jpg)
18 फरवरी को हुई थी लूट
पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी से लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. इनके पास से लूट में इस्तेमाल की गई बाइक और हथियार भी बरामद हुए हैं. बता दें कि 18 फरवरी को दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने हथियार के बल पर उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी से करीब सात लाख रुपये लूट लिए थे.
ये अपराधी हुए हैं गिरफ्तार
एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में हरिशंकर पांडेय, कामेश्वर राय, कनक कुमार, मुकेश पाठक और कारण कुमार शामिल हैं. इसके पास से 3 देसी कट्टा, 1 पिस्टल, 7 गोली, 1 मैगजीन, 5 मोबाइल, 4 बाइक और लूट के 3 लाख 21 हजार 600 रुपये बरामद हुए हैं.