मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में मछली व्यवसायी के मर्डर का मामला (Double Murder in Muzaffarpur) सामने आया है. जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के मिल्की पुल के नजदीक मछली व्यवसायी की हत्या कर शव को फेंक दिया गया. उसके साथ ही चार साल का बेटा साजन कुमार भी गायब था. जिसकी लाश दूसरे थाना क्षेत्र से बरामद हुई है. मृतक की पहचान हथौड़ी थाना के ठीकही गांव के मिथिलेश सहनी के रूप में हुई है. मृतक की उम्र 30 साल बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. मृतक के परिजन भी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे. शव को देखने पर लग रहा है कि मछली व्यवसायी की हत्या अपराधियों ने बहुत ही निर्मम तरीके से किया है.
ये भी पढे़ं- भागलपुर में डबल मर्डर, सरेआम चाचा-भतीजे को गोलियों से भूना
मछली व्यवसायी की निर्मम हत्या : मृतक का हाथ और पैर टूटा हुआ था. शरीर पर जख्म के भी निशान थे, जिससे हत्या कर शव को फेंकने की बात सामने आई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घरवालों ने हत्या के बाद जमकर बवाला काटा. सड़क को जाम कर आगजनी की. मामले में बोचहा थानेदार ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की मिल्की पुल के पास एक व्यक्ति का शव मिला है. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों से पूछताछ कर हत्या की गुत्थी पुलिस सुलझाने में जुट गई है.
'मिथिलेश मछली का कारोबार करता था. शनिवार यानी 26 नवंबर को शाम को वह अपनी बहन को छोड़ने उसके मीनापुर स्थित ससुराल गया था. गांव से एक ऑटो रिजर्व किया था. साथ में मिथिलेश का चार साल का बेटा भी था. देर रात वहां से घर लौट रहा था लेकिन घर नहीं पहुंचा. आज सुबह उसकी लाश मिली और बेटा गायब है.' - मृतक के परिजन
'घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का असल कारण सामने आएगा. फिलहाल परिजन का बयान दर्ज करने की कवायद की जा रही है.' - मनोज पांडेय, डीएसपी पूर्वी
पिता पुत्र की हत्या से इलाके में सनसनी : दरअसल, यह मामला औराई विधानसभा क्षेत्र के हथौड़ी थाना क्षेत्र का है. जहां पिता-पुत्र का शव बरामद हुआ है. मामले की जांच में जुटी पुलिस शक के आधार पर एक व्यक्ति की गिरफ्तार की है जिससे पूछताछ जारी है. घटना से नाराज लोगों ने हथौड़ी चौक पर रोड जाम कर दिया. हथौड़ी थाना क्षेत्र के शहिला रामपुर पंचायत गांव निवासी मिथिलेश सहनी, सीता राम दरस साहनी अपने रिश्तेदार के यहां से वापस लौट रहे थे. मीनापुर अपने घर लौटने के क्रम में ऑटो चालक ने रास्ते में पिता-पुत्र की हत्या कर शव को फेंक दिया.
मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर : राम दरस सैनी का शव कनाती मिल्क डीपीएस स्कूल के पास से शव बरामद हुआ है. वहीं, माधोपुर से मिथिलेश सहनी का शव बरामद हुआ है. घटना के बाद हथौड़ी चौक पर काफी संख्या में लोग इक्ट्ठा होकर रोड जाम कर कर बवाल करने लगे. हंगामा की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह भीड़ को शांत करवाई.