मुजफ्फरपुर: कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान सब्जी और फल को जरूरी चीजों की लिस्ट में रखा गया है. लेकिन पुलिस प्रशासन की सख्ती और इसके कारोबार को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन नहीं होने की वजह से किसानों की सब्जी मंडी तक नहीं पहुंच पा रही है.
सब्जी विक्रेताओं की बढ़ी मुश्किलें
कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद इन सब्जी मंडियों पर प्रशासन का और कहर टूट रहा है. संक्रमण की आशंका के बीच मुजफ्फरपुर में भी कई मंडी और साप्ताहिक हाट के आयोजन पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. जिससे सब्जी विक्रेताओं की मुश्किलें और बढ़ गयी है.
ओलावृष्टि से खेती में नुकसान
पहले मौसम की मार और फिर लॉक डाउन की वजह से किसानों की परेशानी कई गुना बढ़ गई है. अप्रैल में हुई जोरदार बारिश और ओलावृष्टि ने पहले सब्जियों की खेती को काफी नुकसान पहुंचाया. उसके बाद रही सही कसर लॉक डाउन ने पूरी कर दी.
लीज पर ली जमीन
सब्जियों को लेकर सबसे अधिक दिक्कत मुजफ्फरपुर के दियारा के सब्जी उत्पादकों को हो रही है. जिन्होंने जमीन लीज पर लेकर इस बार काफी मात्रा में परवल की खेती की है. लेकिन लॉक डाउन की वजह से सब्जियों को ना सही बाजार मिल रहा है और ना ही सही भाव मिल रहा है. जिससे किसान की आजीविका संकट में है. वहीं सब्जियों को मार्केट में पहुंचाने में भी दिक्कत आ रही है.