मुजफ्फरपुर(सकरा): प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के माध्यमिक विद्यालयों में नौवीं की परीक्षा कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार नहीं चल रही है. प्रशासनिक महकमे की अनदेखी के कारण विद्यालय में कोई व्यवस्था नहीं की गई है. और ना ही संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइन के हिसाब से काम कर रही है. बताते चलें कि विद्यालयों में परीक्षा का यह आलम है कि एक ही बेंच पर पाच से छह बच्चे बैठकर परीक्षा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- राजा से कम नहीं मंत्रियों के ठाठ-बाट, सिर्फ मोबाइल बिल के लिए मिलते हैं 1 लाख रुपए
दो से चार बच्चों ने ही पहने थे मास्क
इस कारण परीक्षा को कदाचार मुक्त कहना गलत साबित होगा. इस मामले में सोमवार को सकरा प्रखंड के दो अलग-अलग विद्यालय का संवाददाता द्वारा जायजा लिया गया. पहले बलिराम उच्च विद्यालय सकरा में पाया कि विद्यालय में कुल 555 बच्चे नामांकित हैं. जिसमें कुल 523 बच्चे परीक्षा देने के लिए आते हैं. दो चार बच्चों को छोड़कर तमाम बच्चे बिना मास्क के ही उपस्थित थे. विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश का कहना है कि बच्चों को मास्क लगाने की सख्त हिदायत दी गई है. लेकिन वे लोग लगाकर आना नहीं चाहते हैं. हालांकि विद्यालय द्वारा भी इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी.
स्कूल में नहीं करने दिया गया प्रवेश
माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर बनवारी में परिक्षा के नाम पर खानापूर्ति चल रही थी. विद्यालय में बच्चों को खुली छूट दी गई थी. ग्रामीणों की शिकायत पर जब मीडिया कर्मी विद्यालय पहुंचे तो कर्मी द्वारा आनन-फानन में मेन गेट को बंद किया गया. कहा गया कि वरीय अधिकारी का आदेश है कि किसी भी मीडिया कर्मी को विद्यालय में प्रवेश नहीं करना है. हालांकि इस संदर्भ में बीईओ ने कहा कि विद्यालय में मीडियाकर्मी को जाने की स्वतंत्रता है. उन्हें किसी भी तरह की रोक नहीं है. यदि इस तरह की बात विद्यालय प्रशासन द्वारा कही जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
गाइडलाइन का रखना है ख्याल
बीईओ ने कहा, तमाम विद्यालय को कोविड-19 गाइडलाइन के हिसाब से परीक्षा संचालित करना है. बताया जाता है कि प्रत्येक विद्यालय में मास्क और सैनेटाइजर की व्यवस्था की गयी थी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि विद्यालय में कोविड-19 के तहत परीक्षा नहीं ली जा रही है, तो इसकी जांच होगी. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.