मुजफ्फरपुर: जिले में एनसीसी दिवस के मौके पर रविवार को एनसीसी की ओर से परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे. यहां पर उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. वे एनसीसी के परेड सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मौजूद रहे.
![muzaffarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5163781_bihar2.jpg)
बता दें एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान में शामिल होने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. इस दौरान एनसीसी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. उन्होंने एलएस कॉलेज प्रांगण में महात्मा गांधी, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, लंगट सिंह सहित अन्य महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और पौधरोपण की.
रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन
एनसीसी की ओर से आयोजित समारोह में एनसीसी कैडेस ने रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. मंच से जाट-जटिन लोकनृत्य की प्रस्तुति ने सबको भाव विभोर किया. गृह मंत्री ने कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है . देश की एकता को मजबूत करने के लिए यह अभियान चल रहा है. इस अभियान में एनसीसी की भूमिका सराहनीय है. उन्होंने इस अभियान के महत्व के साथ एनसीसी के योगदान की चर्चा की. उन्होंने एनसीसी कंडिडेट्स का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप लोग भी समाज के लिए एक आर्मी मैन की तरह है. देश के लिए इस तरह ही मेहनत करते रहिए और समाज की सुरक्षा करते रहिए. समाज आप पर भरोसा करता है.
![muzaffarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5163781_bihar.jpg)
अधिकारी समेत कई लोग रहे मौजूद
एनसीसी स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में एडीशन डायरेक्टर जेनरल मेजर जेनरल राजीव कुमार गुप्ता, ग्रुप कमांडर मुजफ्फरपुर कर्नल पीके सिन्हा और कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक रामसूरत राय, सांसद अजय निषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे.