मुजफ्फरपुरः बिहार में इन दिनों बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. राज्य के कई जिले इसकी चपेट में आ गए हैं. ताजा मामला सकरा के मोहम्मदपुर कोठी में तिरहुत नहर का है. जहां स्थित तटबंध टूट गया है और इससे एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
तेजी से फैल रहा पानी
बाढ़ के हालात को देखते हुए स्थानीय लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लेना शुरू कर चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात से तटबंध पर पानी का काफी दबाव बना हुआ था, जिससे बांध पर कई जगह रिसाव हो रहा था. रविवार की सुबह पानी के तेज बहाव ने तटबंध को करीब 50 फीट तक तोड़ दिया. जिसके बाद पानी तेजी से फैलना शुरू हो गया.
बाढ़ की त्रासदी
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर जिले में लगातार नदियां तांडव मचा रही हैं. जिले के 13 प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हैं. हजारों लोग फिलहाल बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं. लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से लोगों की कोई सहायता नहीं की गई है. जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.
नहीं पहुंच रही सरकारी सहायता
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ आने से पहले इसे लेकर कई बैठक किए थे. जहां सभी विभागों को तैयारी पूरी रखने का निर्देश दिया गया था. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से कई जगहों पर लोगों तक सरकारी सहायता नहीं पहुंच पा रही है.