मुजफ्फरपुर: भूकंप सुरक्षा सप्ताह 2021 के अंतर्गत भूकंप जागरूकता कार्यक्रम और मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और एसडीआरएफ के माध्यम से माईथिल स्थान शेखपुर सघन बस्ती अखाड़ा घाट में किया गया. जिसके अंतर्गत लोगों को भूकंप के प्रति सचेत रहने की सलाह दी गई.
भूकंप के प्रति जागरूक रहने का निर्देश
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहम्मद साकिब खान, कंसलटेंट/डीएम प्रोफेशनल, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा की भूकंप के प्रति सभी को जागरूक होना अति आवश्यक है. भूकंप का प्रभाव व्यापक होता है और इस आपदा का पूर्वानुमान भी नहीं किया जा सकता है. सुरक्षित भवन का निर्माण कर और सुरक्षित व्यवहार अपनाकर भूकंप के प्रभाव को कम किया जा सकता है. इससे पहले भी प्रदेश में भूकंप जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: ओटीपी की समस्या को लेकर सेविका और सहायिका ने की बैठक
भूकंप रोधी घर बनवाने का निर्देश
साकिब ने कहा कि भूकंप रोधी घर बनाने में लागत में थोड़ी वृद्धि होती है. लेकिन घर को सुरक्षित बनाया जा सकता है. इस दौरान भूकंप के कारणों, भूकंप संबंधी सावधानियों, सुरक्षित भवन निर्माण और रेट्रोफिटिंग की विभिन्न विधियों के बारे में उपस्थित प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी गई.
लोगों को दी गई जानकारियां
इस अवसर पर एसडीआरएफ टीम ने मॉकड्रिल प्रशिक्षण के माध्यम से स्थानीय लोगों को भूकंप के दौरान स्वयं को सुरक्षित करने, सुरक्षित निष्कासन और बेसिक मेडिकल रिस्पांस स्टेटस, स्थानीय संसाधनों से स्ट्रेचर बनाने की विधियां, प्राथमिक शिक्षा की विधियां आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी माकड्रिल और अभ्यास के माध्यम से दी गई.