ETV Bharat / state

Stray Dogs Sterilization : मुजफ्फरपुर नगर निगम करेगी आवारा कुत्तों की नसबंदी, 1 करोड़ का बजट तय

बिहार का मुजफ्फरपुर में आवारा कुत्तों की संख्या पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम कुत्तों की नसबंदी कराने जा रहा है. इसके लिए निगम की ओर से एक करोड़ का बजट भी निर्धारित किया गया है.

मुजफ्फरपुर में आवारा कुत्तों की संख्या
मुजफ्फरपुर में आवारा कुत्तों की संख्या
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 5:26 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 5:42 PM IST

निर्मला साहू, मेयर, नगर निगम, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर :बिहार के मुजफ्फरपुर में आवारा कुत्तों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. जब से बेगूसराय और भोजपुर में कुत्तों का आतंक देखने को मिला है तब से लोग सुनसान इलाकों में कुत्तों से दूर ही रहना पसंद कर रहे हैं. इसी को देखते हुए मुजफ्फरपुर नगर निगम ने एक बड़ा फैसला लिया है. निगर निगम के मुताबिक आवारा कुत्तों की संख्या न बढ़े इसके लिए उनकी नसबंदी करने के लिए 1 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- Dog Terror In Begusarai: फिर कुत्ते ने दर्जन भर लोगों को काटा, अब तक 42 कुत्तों का हो चुका है एनकाउंटर

कुत्तों की नसबंदी के लिए बना बजट: नगर निगम के ऐलान के मुताबिक 1 करोड़ की लागत से मुजफ्फरपुर की सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्तों की संख्या काबू में हो जाएगी. राहगीरों को आवारा कुत्तों से परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कुत्तों की नसबंदी पर निगम ने फोकस किया है. इस मामले में मुजफ्फरपुर नगर निगम की मेयर निर्माला साहू ने कहा कि आम लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखकर ही ये फैसला लिया गया है. बीते दिनों आवारा कुत्तों की वजह से एक मासूम बच्ची की जान चली गई थी. इसी के बाद निगम ने ये फैसला लिया है.

"आवारा कुत्तों की नसबंदी और सड़कों पर आवारा तरीके से घूम रहे सांड, गाय को पकड़ा जाएगा. इनके मालिकों से फाइन वसूला जाएगा. ताकि कोई व्यक्ति सड़क पर किसी हादसे का शिकार न हो. आवारा कुत्तों की नसबंदी भी कराई जाएगी."- निर्मला साहू, मेयर, नगर निगम, मुजफ्फरपुर

पशु सड़कों पर घूमेंगे तो मालिकों से जुर्माना वसूली: नगर निगम के ये भी पहल रहेगी की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को भी पकड़कर उनके मालिकों से फाइन की वसूली की जाएगी. आवारा कुत्तों की नसबंदी कराई जाएगी. निगम के इस पहल से राहगीरों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इससे सड़क पर होने वाले हादसे को भी रोका जा सकेगा.

बेगूसराय और भोजपुर में कुत्तों का आतंक : गौरतलब है कि बेगूसराय में कुत्तों का आतंक इतना है कि वहां डॉग को मारने के लिए एनकाउंटर तक करना पड़ रहा है. वहीं भोजपुर में आदमखोर कुत्तों ने 120 लोगों को काटा था. इसी के मद्देनजर मुजफ्फरपुर नगर निगम ने भी एहतियातन कदम उठाया है.

निर्मला साहू, मेयर, नगर निगम, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर :बिहार के मुजफ्फरपुर में आवारा कुत्तों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. जब से बेगूसराय और भोजपुर में कुत्तों का आतंक देखने को मिला है तब से लोग सुनसान इलाकों में कुत्तों से दूर ही रहना पसंद कर रहे हैं. इसी को देखते हुए मुजफ्फरपुर नगर निगम ने एक बड़ा फैसला लिया है. निगर निगम के मुताबिक आवारा कुत्तों की संख्या न बढ़े इसके लिए उनकी नसबंदी करने के लिए 1 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- Dog Terror In Begusarai: फिर कुत्ते ने दर्जन भर लोगों को काटा, अब तक 42 कुत्तों का हो चुका है एनकाउंटर

कुत्तों की नसबंदी के लिए बना बजट: नगर निगम के ऐलान के मुताबिक 1 करोड़ की लागत से मुजफ्फरपुर की सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्तों की संख्या काबू में हो जाएगी. राहगीरों को आवारा कुत्तों से परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कुत्तों की नसबंदी पर निगम ने फोकस किया है. इस मामले में मुजफ्फरपुर नगर निगम की मेयर निर्माला साहू ने कहा कि आम लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखकर ही ये फैसला लिया गया है. बीते दिनों आवारा कुत्तों की वजह से एक मासूम बच्ची की जान चली गई थी. इसी के बाद निगम ने ये फैसला लिया है.

"आवारा कुत्तों की नसबंदी और सड़कों पर आवारा तरीके से घूम रहे सांड, गाय को पकड़ा जाएगा. इनके मालिकों से फाइन वसूला जाएगा. ताकि कोई व्यक्ति सड़क पर किसी हादसे का शिकार न हो. आवारा कुत्तों की नसबंदी भी कराई जाएगी."- निर्मला साहू, मेयर, नगर निगम, मुजफ्फरपुर

पशु सड़कों पर घूमेंगे तो मालिकों से जुर्माना वसूली: नगर निगम के ये भी पहल रहेगी की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को भी पकड़कर उनके मालिकों से फाइन की वसूली की जाएगी. आवारा कुत्तों की नसबंदी कराई जाएगी. निगम के इस पहल से राहगीरों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इससे सड़क पर होने वाले हादसे को भी रोका जा सकेगा.

बेगूसराय और भोजपुर में कुत्तों का आतंक : गौरतलब है कि बेगूसराय में कुत्तों का आतंक इतना है कि वहां डॉग को मारने के लिए एनकाउंटर तक करना पड़ रहा है. वहीं भोजपुर में आदमखोर कुत्तों ने 120 लोगों को काटा था. इसी के मद्देनजर मुजफ्फरपुर नगर निगम ने भी एहतियातन कदम उठाया है.

Last Updated : Feb 7, 2023, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.