मुजफ्फरपुर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाढ़ प्रभावित इलाकों के मौजूदा हालात और चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा की गई. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित विशेष समीक्षा बैठक में बाढ़ को लेकर विभिन्न प्रखण्डों और पंचायतों में किए जा रहे राहत कार्यों की जानकारी जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली.
डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सभी प्रखंडों के BDO, सीओ को निर्देश दिया कि बाढ़ राहत कार्य में किसी भी तरह की कोताही और लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ बाढ़ राहत कार्यों को अंजाम दें.
इसके अलावा बैठक में डीएम ने नाव का परिचालन, पॉलिथीन सीट्स का वितरण, सूखे राशन पैकेट का वितरण, जीआर राशि का वितरण की स्थिति की जानकारी ली साथ ही जिले में चल रहे सामुदायिक रसोई के बारे में निर्देश दिया कि वरीय अधिकारी समय-समय पर चल रहे सामुदायिक रसोई का निरीक्षण करें और भोजन की गुणवत्ता को भी परखें.