मुजफ्फरपुर: मॉनसून में हुई बारिश के कारण बागमती नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे बेनीपुर के नजदीक नदी के उपधारा पर बना कॉपर बांध एक सप्ताह के भीतर दो बार टूट गया. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने मंगलवार को बागमती नदी के दक्षिणी उपधारा पर बने कॉपर बांध का निरीक्षण करने पहुंचे. बांध की मरम्मत कार्य की समीक्षा करने आए डीएम ने संवेदकों को मरम्मती कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
डीएम ने मौके पर उपस्थित बागमती प्रमंडल रुनीसैदपुर के सहायक अभियंता कुलानंद पंडित से बांध से संबंधित कई सवाल किए. उन्होंने अभियांता से पूछा कि क्या इस स्थिति के बारे में आपने पहले से अपेक्षा की थी. वहीं, सहायक अभियंता ने बताया कि डैम टूटा नहीं है बल्कि ओवरटाॅप किया है. उन्होंने कहा कि पानी का दबाव होने के कारण और अचानक पानी आने के कारण पानी ओवर टॉप कर गया और नया बांध होने के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है. दो दिनों के अंदर फिर से मरम्मत कर लिया जायेगा.
विधायक ने किया उच्चस्तरीय जांच की मांग
बांध के मरम्मती के लिए स्थानीय मछुआरों की सहायता से बांध के टूटे हुए भाग पर बांस गाड़ा जा रहा था जिससे की वहां रेत की बोरी रखकर डैमेज कंट्रोल किया जाए. लगातार हो रही बारिश के कारण मरम्मत कार्य तेजी से नहीं हो रहा था. स्थानीय विधायक डॉ सुरेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर उपधारा पर निर्मित कॉपर बांध टूटने की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.