ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: DM ने किया टूटे हुए कॉपर बांध का निरीक्षण, दिए कई अहम निर्देश - alok ranjan ghos

निरीक्षण करने आए डीएम ने अभियंता से कई सवाल किये. साथ ही मरम्मत कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए. वहीं, बांध के मरम्मती के लिए स्थानीय मछुआरों की सहायता से बांध के टूटे हुए भाग पर बांस गाड़ा जा रहा था जिससे कि वहां रेत की बोरी रखकर डैमेज कंट्रोल किया जाए.

बांध की निरीक्षण करते डीएम
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 12:54 PM IST

मुजफ्फरपुर: मॉनसून में हुई बारिश के कारण बागमती नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे बेनीपुर के नजदीक नदी के उपधारा पर बना कॉपर बांध एक सप्ताह के भीतर दो बार टूट गया. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने मंगलवार को बागमती नदी के दक्षिणी उपधारा पर बने कॉपर बांध का निरीक्षण करने पहुंचे. बांध की मरम्मत कार्य की समीक्षा करने आए डीएम ने संवेदकों को मरम्मती कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

बांध के मरम्मती को लेकर किया जा रहा तैयारी

डीएम ने मौके पर उपस्थित बागमती प्रमंडल रुनीसैदपुर के सहायक अभियंता कुलानंद पंडित से बांध से संबंधित कई सवाल किए. उन्होंने अभियांता से पूछा कि क्या इस स्थिति के बारे में आपने पहले से अपेक्षा की थी. वहीं, सहायक अभियंता ने बताया कि डैम टूटा नहीं है बल्कि ओवरटाॅप किया है. उन्होंने कहा कि पानी का दबाव होने के कारण और अचानक पानी आने के कारण पानी ओवर टॉप कर गया और नया बांध होने के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है. दो दिनों के अंदर फिर से मरम्मत कर लिया जायेगा.

विधायक ने किया उच्चस्तरीय जांच की मांग
बां
ध के मरम्मती के लिए स्थानीय मछुआरों की सहायता से बांध के टूटे हुए भाग पर बांस गाड़ा जा रहा था जिससे की वहां रेत की बोरी रखकर डैमेज कंट्रोल किया जाए. लगातार हो रही बारिश के कारण मरम्मत कार्य तेजी से नहीं हो रहा था. स्थानीय विधायक डॉ सुरेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर उपधारा पर निर्मित कॉपर बांध टूटने की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

मुजफ्फरपुर: मॉनसून में हुई बारिश के कारण बागमती नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे बेनीपुर के नजदीक नदी के उपधारा पर बना कॉपर बांध एक सप्ताह के भीतर दो बार टूट गया. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने मंगलवार को बागमती नदी के दक्षिणी उपधारा पर बने कॉपर बांध का निरीक्षण करने पहुंचे. बांध की मरम्मत कार्य की समीक्षा करने आए डीएम ने संवेदकों को मरम्मती कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

बांध के मरम्मती को लेकर किया जा रहा तैयारी

डीएम ने मौके पर उपस्थित बागमती प्रमंडल रुनीसैदपुर के सहायक अभियंता कुलानंद पंडित से बांध से संबंधित कई सवाल किए. उन्होंने अभियांता से पूछा कि क्या इस स्थिति के बारे में आपने पहले से अपेक्षा की थी. वहीं, सहायक अभियंता ने बताया कि डैम टूटा नहीं है बल्कि ओवरटाॅप किया है. उन्होंने कहा कि पानी का दबाव होने के कारण और अचानक पानी आने के कारण पानी ओवर टॉप कर गया और नया बांध होने के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है. दो दिनों के अंदर फिर से मरम्मत कर लिया जायेगा.

विधायक ने किया उच्चस्तरीय जांच की मांग
बां
ध के मरम्मती के लिए स्थानीय मछुआरों की सहायता से बांध के टूटे हुए भाग पर बांस गाड़ा जा रहा था जिससे की वहां रेत की बोरी रखकर डैमेज कंट्रोल किया जाए. लगातार हो रही बारिश के कारण मरम्मत कार्य तेजी से नहीं हो रहा था. स्थानीय विधायक डॉ सुरेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर उपधारा पर निर्मित कॉपर बांध टूटने की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

Intro:जिलादधिकारी आलोक रंजन घोस ने की टूटे हुए कॉपर बांध का निरिक्क्षण किया ।

जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने मंगलवार को बेनीपुर स्थित बागमती नदी की दक्षिणी उप धारा पर बने कॉपर बांध का निरीक्षण किया। 1 सप्ताह के अंदर दूसरी बार टूटे उक्त बांध की मरम्मत की समीक्षा करने आए जिलाधिकारी ने संवेदक को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया । वही मौके पर उपस्थित बागमती प्रमंडल रुनीसैदपुर के सहायक अभियंता कुलानंद पंडित से बांध से संबंधित कई सवाल किए ।उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या इस स्थिति के बारे में आपने पहले से अपेक्षा की थी। दूसरी ओर सहायक अभियंता ने बताया कि डैम टूटा नहीं है बल्कि ओवरटाॅप किया है। सहायक अभियंता ने कहा कि पानी का दबाव होने के कारण एवं अचानक पानी आने के कारण ओवर टॉप किया है और नया बांध होने के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है। 2 दिनों के अंदर पुनः मरम्मत कर ली जाएगी। दूसरी ओर स्थानीय मछुआरों की सहायता से टूटे हुए भाग पर बांस का कच्चा गाड़ा जा रहा था जिसके अंदर रेत की बोरी रखने की बात बताई जा रही थी। इस बीच लगातार हो रही बारिश के कारण मरम्मत कार्य में तेजी नहीं देखी गई ।
इधर स्थानीय विधायक डॉ सुरेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर उप धारा पर निर्मित कॉपर बांध टूटने की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.