ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: सेना बहाली प्रक्रिया शुरू होने से पहले DM ने लिया तैयारियों का जायजा - रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कड़े इंतजाम

मुजफ्फरपुर डीएम आलोक रंजन घोष ने सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल मनमोहन सिंह मनहास के साथ मैदान के साथ पूरे परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि सभी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है.

चक्कर मैदान पहुंचे डीएम आलोक रंजन घोष
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 9:23 PM IST

मुजफ्फरपुर: सेना बहाली की प्रक्रिया आगामी 28 नवंबर से शुरू हो रही है. जिसके लिए मुजफ्फरपुर में प्रशासनिक तैयारियां जोरों से चल रही है. सोमवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम आलोक रंजन घोष चक्कर मैदान पहुंचे. डीएम पूरे दल-बल के साथ निरीक्षण करने पहुंचे थे. जायजा लेने के बाद उन्होंने संतोष जताया.

डीएम आलोक रंजन घोष ने चक्कर मैदान में बने पंडाल, बैरिकेडिंग, रनिंग ट्रैक, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, बिजली, जनरेटर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अतिरिक्त जानकारी भी ली. साथ ही मीडिया से बात करके प्रशासनिक इंतजाम का ब्यौरा दिया.

muzaffarpur
DM ने लिया मैदान का जायजा

अंतिम चरण में हैं तैयारियां
मुजफ्फरपुर डीएम आलोक रंजन घोष ने सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल मनमोहन सिंह मनहास के साथ मैदान के साथ पूरे परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि सभी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. प्रक्रिया के हर स्तर पर पारदर्शिता बरती जाएगी. बता दें कि इस बार 43 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे. इस दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होगी.

चक्कर मैदान पहुंचे डीएम आलोक रंजन घोष

विशेष बलों की हुई है तैनाती- डीएम
विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बहाली स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. भीड़ को काबू करने के लिए मैदान में तीन द्वार बनाए गए हैं. वहीं, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कड़े इंतजाम रहेंगे. साथ ही ट्रैफिक मैनेज करने के लिए विशेष बलों को भी लगाया गया है.

यह भी पढ़ें: CM नीतीश ने किया राजगीर महोत्सव 2019 का शुभारंभ

पूरा कार्यक्रम

  • 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलेगी बहाली प्रक्रिया
  • आठ जिलों में आयोजित है बहाली कार्यक्रम
  • इन पदों पर है भर्ती: सोल्जर जीडी, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर नर्सिंग सहायक और सोल्जर ट्रेडमैन
  • इन जिलों से पहुंचेंगे आवेदक: मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर

मुजफ्फरपुर: सेना बहाली की प्रक्रिया आगामी 28 नवंबर से शुरू हो रही है. जिसके लिए मुजफ्फरपुर में प्रशासनिक तैयारियां जोरों से चल रही है. सोमवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम आलोक रंजन घोष चक्कर मैदान पहुंचे. डीएम पूरे दल-बल के साथ निरीक्षण करने पहुंचे थे. जायजा लेने के बाद उन्होंने संतोष जताया.

डीएम आलोक रंजन घोष ने चक्कर मैदान में बने पंडाल, बैरिकेडिंग, रनिंग ट्रैक, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, बिजली, जनरेटर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अतिरिक्त जानकारी भी ली. साथ ही मीडिया से बात करके प्रशासनिक इंतजाम का ब्यौरा दिया.

muzaffarpur
DM ने लिया मैदान का जायजा

अंतिम चरण में हैं तैयारियां
मुजफ्फरपुर डीएम आलोक रंजन घोष ने सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल मनमोहन सिंह मनहास के साथ मैदान के साथ पूरे परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि सभी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. प्रक्रिया के हर स्तर पर पारदर्शिता बरती जाएगी. बता दें कि इस बार 43 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे. इस दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होगी.

चक्कर मैदान पहुंचे डीएम आलोक रंजन घोष

विशेष बलों की हुई है तैनाती- डीएम
विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बहाली स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. भीड़ को काबू करने के लिए मैदान में तीन द्वार बनाए गए हैं. वहीं, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कड़े इंतजाम रहेंगे. साथ ही ट्रैफिक मैनेज करने के लिए विशेष बलों को भी लगाया गया है.

यह भी पढ़ें: CM नीतीश ने किया राजगीर महोत्सव 2019 का शुभारंभ

पूरा कार्यक्रम

  • 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलेगी बहाली प्रक्रिया
  • आठ जिलों में आयोजित है बहाली कार्यक्रम
  • इन पदों पर है भर्ती: सोल्जर जीडी, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर नर्सिंग सहायक और सोल्जर ट्रेडमैन
  • इन जिलों से पहुंचेंगे आवेदक: मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर
Intro:28 नंबर से शुरू हो रही सेना बहाली की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को डीएम आलोक रंजन घोष अधिकारियों की टीम के साथ चक्कर मैदान पहुंचे। उन्होंने पंडाल, बैरिकेडिंग, रनिंग ट्रैक, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, बिजली, जनरेटर आदि व्यवस्थाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली।Body:मुज़फ़्फ़रपुर डीएम आलोक रंजन घोष ने सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल मनमोहन सिंह मनहास के साथ सेना बहाली से संबंधित सभी तैयारी का ज्याजा लिया । इस दौरान डीएम ने कहा कि सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्रक्रिया के हर स्तर पर पारदर्शिता बरती गई है ।उन्होंने बताया कि बहाली में 43 हजार अभ्यर्थिय भाग लेंगे । जिसको लेकर प्रक्रिया व व्यवस्थाओं का ज्याजा लिया गया है । बहाली स्थल व इसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। भीड़ को काबू करने के लिए तीन द्वार बनाए गए हैं।
बाइट आलोक रंजन घोष डीएम मुज़फ़्फ़रपुर।Conclusion:गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में 28 नवंबर से 12 दिसंबर के बीच आठ जिलों की सेना बहाली आयोजित की गई है . सोल्जर जीडी, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर नर्सिंग सहायक व सोल्जर ट्रेडमैन के पदों पर आयोजित भर्ती में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर के 10वीं से स्नातक पास पुरुष अभ्यर्थी भाग लेंगे. सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल मनमोहन सिंह मनहास ने अभ्यर्थियों को बिचौलिया के झांसे में न आकर खुद की मेहनत पर भरोसा रखने की अपील की है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.